पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर संजय राउत ने BJP को दी चेतावनी, 'अगर श्रेय लेने की कोशिश की तो...'
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय भारतीय सेना को जाता है. उनकी पार्टी सेना के साथ खड़ी है.

Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक से देश में जश्न है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि भारतीय सेना सक्षम है, विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना है, ये दिखाने वाला सुबह का एयर स्ट्राइक है.
उन्होंने कहा, ''मैं इतना कहना चाहूंगा कि भारतीय सेना के साथ हम सब अभिमान से खड़े हैं. भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है, पहलगाम का जो बदला लिया है, देश का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है. हमें पूरा विश्वास था कि भारतीय सेना पाकिस्तान को उसका औकात दिखाएगी.''
ये ट्रेलर है- संजय राउत
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कहा, ''आज जो हुआ है, उसका श्रेय भारतीय फौज को जाएगा. शिवसेना सेना के साथ है. मुझे लगता है कि ये ट्रेलर है. आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया है.''
बहनों का सिंदूर पहलगाम में आतंकियों ने उजाड़ा- संजय राउत
उन्होंने कहा, ''बहनों का सिंदूर पहलगाम में आतंकियों ने उजाड़ा. हमारे धर्म में सिंदूर का बहुत महत्व है. अगर किसी का सिंदूर उजाड़ दिया जाता है तो हम इसे सहन नहीं कर सकते हैं. उसका बदला पूरा हुआ है.''
संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को जिम्मेदारी दी. राजनीति की बात नहीं होनी चाहिए. पुलवामा के समय प्रधानमंत्री और बीजेपी ने राजनीति की. हमलोग इनको चेतावनी देते हैं कि इस संघर्ष का अगर ये लोग श्रेय लेने की कोशिश करेंगे तो ये पीड़ितों के साथ नाइंसाफी होगी.
बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए पहलगाम में हमला किया था. इसके बाद भारत की कार्रवाई का इंतजार हो रहा था. इस बीच मंगलवार-बुधवार की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बड़ा कार्रवाई की और आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























