महाराष्ट्र को मिलेगा एक और डिप्टी सीएम, किस पार्टी का होगा? संजय राउत के दावे ने मचाई खलबली
Sanjay Raut News: संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में अब तीन उप मुख्यमंत्री होंगे और नया डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का नेता होगा.

Sanjay Raut on Maharashtra Deputy CM: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने अपने बयान से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र में अब दो नहीं बल्कि तीन उप मुख्यमंत्री होने वाले हैं. उद्धव ठाकरे के नेता ने यह दावा भी किया है कि नया डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना से ही कोई नेता होगा.
दरअसल, संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, "ये लाचार और डरपोक लोग हैं. ये ईडी-सीबीआई के डर से भाग गए थे. मोदी-शाह इनको भी नहीं छोड़ेंगे. जल्द ही महाराष्ट्र को नया डिप्टी सीएम मिलने वाला है और वह शिंदे की पार्टी से ही होगा. बस देखते रहिए क्या होता है."
संजय राउत बोले- 'कौन एकनाथ शिंदे?'
23 जनवरी (गुरुवार) को एकनाथ शिंदे की रैली में सोनू निगम का शो था, जिसके बाद शिवसेना प्रमुख ने भाषण दिया. इसको लेकर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने बोले, "कौन एकनाथ शिंदे? और एकनाथ शिंदे का शिवसेना से क्या संबंध है? कल सोनू निगम का एक ऑर्केस्ट्रा था. सोनू निगम को पैसा देकर एक लाइव शो किया गया था, जिसमें बहुत से लोग आए थे. उसी में कुछ लोगों ने भाषण दे दिया."
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "...Maharashtra will get a third deputy CM soon. It will be someone from among them (Shiv Sena- Shinde)...Power comes and goes, but we are strongly standing on our feet here. " pic.twitter.com/uVfpV8MOcY
— ANI (@ANI) January 24, 2025
'उद्धव सेना पूरी ताकत से खड़ी है'- संजय राउत
उद्धव ठाकरे की ताकत पर सवाल उठाते हुए एकनाथ शिंदे ने हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे की बाजुओं में दम नहीं है, वह अकेले चुनाव कैसे लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा, "आप अपनी ताकत संभालिए. आपका कंट्रोल तो दिल्ली के पास है. वह कभी भी कंट्रोल खींच लेंगे और आप पावरलेस हो जाएंगे. हम अपने पैरों पर मजबूती से खड़े हैं. सत्ता आती है और चली जाती है, हम सत्ता के लिए पैदा नहीं हुए हैं. हमारा संगठन है, महाराष्ट्र भी हमारा है और देश भी हमारा है. आप जैसे लाचार और बेईमान लोग आते हैं और चले जाते हैं. इतिहास में ऐसे लोगों का कोई वजूद नहीं रहता."
यह भी पढ़ें: शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले शख्स को कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा, 3 महीने तक सिग्नल पर खड़े होकर करना होगा ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























