'आज रात बम ब्लास्ट होगा', संजय राउत के घर के बाहर दिखी कार, आगे क्या हुआ?
Sanjay Raut News: मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के ‘मैत्री’ बंगले पर उस समय हड़कंप मच गया, जब परिसर के पास एक संदिग्ध कार देखी गई.

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत के बंगले के बाहर एक कार देखी गई जिस पर लिखा था कि आज रात बम ब्लास्ट होगा. इसके बाद भांडुप में संजय राउत के मैत्री बंगले पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंची. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4:30 बजे एक कार देखी गई जिसकी कांच पर लिखा था कि 'आज हंगामा होगा. आज रात 12 AM बम ब्लास्ट होगा.' सूचना मिलने के बाद टीम वहां पहुंची. पुलिस यह भी पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि कार असल में किसकी थी.
किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
संजय राउत के घर मे BDDS की टीम ने सर्च किया पर किसी भी तरह का संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस ने आगे बताया कि आस पास के बंगलों की भी जांच की गई पर संदिध वस्तु नहीं मिली. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है और जिसने भी इस तरह से बदमाशी की है उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि संजय राउत, उद्धव ठाकरे की पार्टी से राज्यसभा के सांसद हैं. शिवसेना में विभाजन के बाद भी वो उद्धव ठाकरे के साथ ही हैं. वो पार्टी का पक्ष जोर शोर से उठाते हैं और देश-दुनिया के मुद्दों पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. संजय राउत को उद्धव ठाकरे का करीबी नेता माना जाता है.
महाराष्ट्र टिकट न मिलने पर BJP कार्यकार्ताओं का उग्र प्रदर्शन विधायक की गाड़ी रोक कालिख पोती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























