महाराष्ट्र में इन लाडकी बहनों को अब सिर्फ 500 रुपये! संजय राउत बोले, 'अजित पवार चुप हैं क्योंकि शिंदे ने...'
Ladki Bahin Yojana Maharashtra: महाराष्ट्र में उन लाडकी बहनों को अब कम रुपये मिलेंगे, जो दूसरी योजनाओं का भी लाभ ले रही हैं. इसको लेकर संजय राउत ने महायुति सरकार को निशाने पर लिया है.

Ladki Bahin Yojana Maharashtra: महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना (लाडकी बहिन योजना) की लाखों लाभार्थियों को बड़ा झटका लगा है. बड़ी संख्या में यहां की महिलाओं को अब 500 रुपये प्रतिमाह ही मिलेंगे. दिलचस्प है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के पहले महायुति सरकार ने 2100 रुपये देने की घोषणा की थी.
नियम के सख्ती से लागू होने के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि कंगाल सरकार ने बहनों धोखा दिया है.
अजित पवार और एकनाथ शिंदे का जिक्र
उन्होंने कहा, ''लाडली बहनों को सरकार से सवाल पूछना चाहिए कि जिन बहनों को 1500 रुपये देकर उनका वोट खरीदा, उनके वोट की कीमत अब 500 रुपये पर आ गई है? राज्य की स्थिति बेहद गंभीर है. कर्मचारियों का वेतन देने के लिए भी सरकार के पास पैसे नहीं हैं.''
संजय राउत ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस कितनी भी बड़ी बातें करें, लेकिन राज्य के आर्थिक हालात बिगड़ चुके हैं. पिछले ढाई तीन वर्षों में आर्थिक अनुशासन के कमी के कारण आर्थिक अराजकता की खाई में ये राज्य गिर गया है. अजित पवार खामोश हैं क्योंकि राज्य के आर्थिक हालात ख़राब हैं. अमित शाह के पास एकनाथ शिंदे ने शिकायत की है कि हमारी फाइलें मंजूर नहीं करते और फंड नहीं देते.'' बता दें कि शिंदे और वित्त मंत्री अजित पवार में अनबन की ख़बरें आती रही है.
नाना पटोले का निशाना
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस योजना पर सवाल उठाए थे, फिर भी चुनावों को ध्यान में रखते हुए बिहार, उपचुनाव समेत हर जगह यही खेल खेला गया. महिलाओं से 2100 देने का वादा किया गया, लेकिन अब सरकार बहुमत में आकर उन्हें सिर्फ 500 रुपये दे रही है. यह सीधे-सीधे लाडकी बहनों से विश्वासघात है.
क्यों कम हुई रकम?
लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1500 रुपये आते थे और सीएम किसान योजना की तहत से 1000 रुपये मिलते थे, पर अब जो दोनों योजनाओं का लाभ ले रही हैं, उसे सीएम किसान योजना के तहत 1000 रुपये मिलेंगे, पर लाडली बहन योजना के तहत सिर्फ 500 रुपयों का लाभ मिलेगा.
महाराष्ट्र सरकार पिछले कुछ महीनों से लाडली बहनों का स्क्रूटनी कर रही थी, उसमें तीन करोड़ महिलाओं में से 8 लाख महिला ऐसी थी जो दोनों योजनाओं का लाभ ले रही थी. अब सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.
मंत्री ने क्या कहा?
वित्त राज्यमंत्री आशीष जायसवाल ने योजना को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने किसी भी अवैध लाभार्थी महिलाओं से वसूली नहीं की, न उनपर कोई कार्रवाई की है, कई महिलाओं ने खुद ही इस योजना को छोड़ दिया.
जो महिलाएं सीएम किसान सम्मान योजना, संजय गांधी निराधार योजना का लाभ ले रही थी, उनकी भी संख्या अब घट चुकी है. अन्य योजनाओं के साथ लाडली बहन योजना का लाभ कई महिलाओं को आज भी मिल रहा है. सरकार अपना चुनावी वादा पूरा कर रही है.
Source: IOCL






















