फैजाबाद सीट पर BJP की हार पर संजय निरुपम बोले, 'अयोध्या के हिंदुओं को...'
Lok Sabha Elections Result: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने यूपी की फैजाबाद सीट पर बीजेपी की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनावों का समीकरण गांवों ने बिगाड़ा, अयोध्या शहर ने नहीं.

Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की हार बहस का मुद्दा बन गई है. राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद भी बीजेपी अयोध्या की जनता का दिल नहीं जीत सकी, इसे लेकर अलग-अलग दलों की नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र में एनडीए के घटक दल सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने कहा है कि अयोध्या के हिंदुओं को बिना मतलब ही बदनाम किया जा रहा है.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''अयोध्या के हिंदुओं को नाहक बदनाम किया जा रहा है. फ़ैज़ाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी हारी है. इस लोकसभा क्षेत्र में एक विधान सभा सीट है अयोध्या. इस सीट पर बीजेपी जीती है.''
राम जन्मभूमि को बदनाम ना करें- संजय निरुपम
उन्होंने आगे कहा, ''फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में बाकी विधानसभा सीटें ग्रामीण क्षेत्र में है, वहां सपा जीती और बीजेपी हारी है. लोकसभा चुनावों का समीकरण गांवों ने बिगाड़ा, अयोध्या शहर ने नहीं. कृपया तुच्छ चुनावी छीना झपटी में राम जन्मभूमि को बदनाम ना करें.''
अयोध्या के हिंदुओं को नाहक बदनाम किया जा रहा है।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 8, 2024
फ़ैज़ाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी हारी है।
इस लोकसभा क्षेत्र में एक विधान सभा सीट है अयोध्या।
इस सीट पर बीजेपी जीती है।
बाक़ी विधानसभा सीटें ग्रामीण क्षेत्र में है,वहाँ सपा जीती और बीजेपी हारी है।
लोकसभा चुनावों का समीकरण गाँवों ने…
बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैजाबाद में ब्राह्मणों और ठाकुरों के अलावा दलित, मुस्लिम और ओबीसी की बड़ी मौजूदगी विभिन्न पार्टियों के लिए अहम माने जाते रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि इनमें से गैर-यादव ओबीसी और गैर-जाटव दलित भी नतीजे तय करते हैं.
महाराष्ट्र में महायुति को कितनी सीटें?
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई कांग्रेस में सीटों को लेकर मतभेद के बाद संजय निरुपम महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए थे. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में इस बार महायुति को 17 सीटों पर जीत मिली है. एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 7 सीटों पर सफलता हासिल हुई है, जबकि बीजेपी को 9 और अजित पवार गुट की एनसीपी को 1 सीट पर जीत मिली. वहीं महाविकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















