सांगली में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऑर्थर रोड जेल में हुई थी आरोपियों की मुलाकात
Sangli News: सांगली में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो जेल में मिले थे. आरोपियों में मुंबई और वलवा के व्यक्ति शामिल हैं.

Sangli Latest News: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस फैक्ट्री को चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार (27 जनवरी) देर रात सांगली पुलिस ने वीटा शहर के पास कार्वे एमआईडीसी इलाके में स्थित एक कंपनी पर छापा मारा और एक बड़े ड्रग निर्माण रैकेट का पर्दाफाश किया.
पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मुताबिक इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद मामले की जांच स्थानीय अपराध जांच को सौंपी गई. पकड़े गए तीन आरोपियों से गहन पूछताछ किया गया, फिर तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि इन 6 आरोपियों की मुलाकात मुंबई की आर्थर रोड जेल में हुई थी.
पुलिस ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद इन 6 आरोपियों ने एक साथ मिलकर एमडी ड्रग्स फैक्ट्री शुरू करने का प्लान बनाया. पकड़े आरोपियों में मुंबई से दो लोगों के साथ-साथ वलवा तालुका से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मा.विशेष पोलीस महानिरीक्षक कोल्हापूर परिक्षेत्र श्री. सुनिल फुलारी व मा.पोलीस अधीक्षक सांगली श्री. संदीप घुगे यांच्या मार्गदर्शनाखाली स्थानिक गुन्हे अन्वेषण शाखा, सांगली यांची कारवाई.
— सांगली पोलीस - Sangli Police (@spsangli) January 28, 2025
तयार एम डी ड्रग्ज व ड्रग्ज बनविणारा कारखान्यावर कारवाई २९,७३,५५,२००/-रु.किमतीचा मुद्देमाल जप्त. pic.twitter.com/xxIZBiSyBC
आरोपियों की हुई पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र परमार, अब्दुल रज्जाक शेख और सरदार उत्तम पाटिल के रूप में हुई है. राहुदीप बोरिचा (कोसंबा, जिला सूरत), सुलेमान शेख (बांद्रा, मुंबई), बलराज अमर कटारी (24, जिला वीटा) से हुई, जो सांगली के वीटा के पास कर्वे में बंद एक फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बना रहे थे. इन आरोपियों के पास से बनाई गई 29 करोड़ रुपये कीमत की 14 किलो 500 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि यह ड्रग्स रैकेट कितना बड़ा है और यह ड्रग्स की सप्लाई कहां-कहां करते थे.
ये भी पढ़ें: BMC Budget 2025 Highlights: बीएमसी का बजट पेश, मुंबई के विकास के लिए किस विभाग को कितने करोड़?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























