Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के घर में कैसे घुसा था हमलावर? हो गया खुलासा
Saif Ali Khan Latest News: अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर हमले को लेकर सूचना यह है कि संदिग्ध हमलावर बगल वाली बिल्डिंग के जरिए घर में घुसा था.

Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद से लगातार नई नई सूचनाएं सामने आ रही हैं. मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार संदिग्ध हमलावर सैफ के बगल की बिल्डिंग से कूदकर उनके घर में घुसा था. इस बात का खुलासा cctv फुटेज हुआ है.
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है कि हमलावर दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की इमारत में आया था. हालांकि, अभी हमलावार के बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं आई है.
CCTV में 2 संदिग्ध आए नजर
जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्ध नजर आए हैं. सूत्रों का दावा है कि इनमें से कोई एक हमलावर हो सकता है. पुलिस अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है कि दोनों में से कोई था भी या नहीं. दोनों की तलाश चल रही है.
जांच के लिए 15 टीमें गठित
फिलहाल, सैफ पर हमला मामले में मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीमें गठित की हैं. चोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड व अन्य सभी एंगल से पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है.
सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान की पत्नी करीना एक पार्टी अटेंड कर गुरुवार रात 1:30 बजे घर लौटी थीं. सैफ पर हमले की यह घटना रात 2:15 बजे हुई थी, जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके घरेलू सहायक पर हमला किया. इस दौरान कथित तौर पर सैफ ने बीच-बचाव किया.
सैफ पर छह बार चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया. जिनमें से दो जख्म गहरे हैं, जो उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब लगे हैं. एक्टर को मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल ले जाया गया.
अभिनेत्री करीना की टीम ने भी एक बयान जारी कर प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य रखने और अटकलों से बचने का अनुरोध किया है, क्योंकि पुलिस वर्तमान में सैफ अली खान के चाकू घोंपने के मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान हमला: CCTV में दिखे 2 संदिग्ध, चोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड...सभी से पूछताछ
Source: IOCL





















