रामदास अठावले का बड़ा बयान, 'भारत पर तब तक आतंकी हमले होते रहेंगे जब तक...'
Ramdas Athawale on Pakistan: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो ऐसा मुल्क है जो आतंकवादियों को बढ़ावा देता है. जालना में गुरुवार (15 मई) को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान के पास PoJK (पाक अधिकृत कश्मीर) है तब तक भारत पर आतंकवादी हमले होते रहेंगे. उन्होंने मांग की कि भारत को पाकिस्तान से इसे वापस ले लेना चाहिए.
'पाकिस्तान को भी अपने नियंत्रण में लेना चाहिए'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आतंकवादियों ने कई दफा भारत पर हमले किए. इन हमलों के पीछे पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान की सेना जिम्मेदार है. भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस ले लेना चाहिए क्योंकि अगर पीओजेके पाकिस्तान के पास रहा तो भारत पर आतंकी हमले होते रहेंगे. अगर वक्त इजाजत दे तो भारत को पाकिस्तान को भी अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए."
कश्मीर को लेकर किसी के मध्यस्थता की जरूरत नहीं- रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने संसद में भी कई बार ये बात कही है कि पाक अधिकृत कश्मीर हमें (भारत) को मिलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है उसे वापस लाने के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर को लेकर किसी के मध्यस्थता की भारत को जरूरत नहीं है. पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों को खत्म करना चाहिए और मासूम लोगों की जान लेने का सिलसिला रोकना चाहिए.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर क्या बोले?
ठाकरे ब्रदर्स के साथ की आने चर्चा पर उन्होंने दावा किया कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ नहीं आएंगे. अगर को साथ आते हैं तो इसका महाविकास आघाड़ी टूट जाएगी और इसका हमें (NDA) फायदा होगा. अगर वो साथ आना चाहते हैं तो आ जाएं लेकिन इससे महाराष्ट्र की राजनीति नहीं बदलेगी. बता दें कि रामदास अठावले की पार्टी एनडीए का हिस्सा है.
Source: IOCL
























