मराठी नहीं बोलने पर MNS कार्यकर्ताओं ने की दुकानदार की पिटाई, कहा- 'महाराष्ट्र में रहना है तो...'
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हिंदी नहीं बोलने को लेकर एक दुकानदार से मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मारपीट की घटना के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

Raj Thackeray News: महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर विवाद जारी है. इस बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने मराठी नहीं बोली.
शनिवार शाम को मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मीरा रोड पर बालाजी होटल के पास स्थित जोधपुर स्वीट्स के मालिक चौधरी के साथ मराठी बोलने से मना करने पर मारपीट की.
मारपीट का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएनएस कार्यकर्ता दुकानदार से मराठी में बोलने के लिए कह रहे हैं. उनका कहना है कि महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलनी होगी.
कार्यकर्ता पूछता है कहां रहते हो तो दुकानदार हिंदी में कहता है- महाराष्ट्र में. फिर कार्यकर्ता पूछता है महाराष्ट्र में कौन सी भाषा बोली जाती है तो दुकानदार कहता है सभी भाषा. इसी दौरान एक अन्य कार्यकर्ता दुकानदार को थप्पड़ जड़ देता है.
मामला दर्ज
इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और पुलिस ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए रविवार रात को लिखित शिकायत के आधार पर संबंधित कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
इस घटना से सामाजिक माहौल गरमा गया. पुलिस की तरफ से आगे की जांच की जा रही है और अधिकारियों ने इस मामले में शांति बनाए रखने की अपील की है.
हिंदी को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से हिंदी को लेकर विवाद हो रहा है. सरकार ने आदेश जारी कर कहा था कि स्कूलों में पांचवीं तक तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी भी पढ़ाई जाएगी. सबसे अधिक आक्रामक ठाकरे बंधु दिखे.
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने विरोध में मार्च का ऐलान किया. दोनों करीब 20 साल बाद नजर आएंगे. भारी विरोध के बाद 29 जून को सरकार ने फैसला वापस ले लिया.
Source: IOCL






















