महाराष्ट्र की सियासत में हलचल! अचानक CM देवेंद्र फडणीस से क्यों मिले राज ठाकरे, क्या बन गया यह प्लान?
Raj Thackeray Devendra Fadnavis Meeting: राज ठाकरे ने सीएम फडणवीस से मुलाकात की, जिससे निकाय चुनाव से पहले गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं. उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन की चर्चा के बीच यह मुलाकात अहम है.

Raj Thackeray Meets CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र की सियासत में गुरुवार (12 जून) को बड़ी हलचल देखने को मिली जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की आपस में मुलाकात हुई. एक ओर उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन के संकेत दे रहे राज ठाकरे अब निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के नेता और सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिल रहे हैं. ऐसे में इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
दरअसल, गुरुवार (12 जून) की सुबह ताज लैंड्स एंड (Taj Lands End) में दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच मीटिंग हुई और इस दौरान कुछ चर्चा भी की गई. यह मुलाकात स्थानीय निकाय चुनाव से पहले अहम मानी जा रही है. दोनों नेताओं की मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आने की भी बात कर रहे हैं. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज ठाकरे महाराष्ट्र के सियासी खेल में बाजी पलटने का काम कर सकते हैं?
पहली भी कई बार मिल चुके हैं फडणवीस-ठाकरे
बता दें, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बाद से सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात कई बार हुई है. जब एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरें आ रही थीं, तब भी दोनों के बीच मुलाकात हुई थी. उस दौरान दोनों नेताओं में क्या बातचीत हुई थी, यह सामने नहीं आया था.
महाराष्ट्र की राजनीति में राज ठाकरे क्यों जरूरी?
दरअसल, राज ठाकरे ने साल 2005 में शिवसेना से अलग होकर अपनी नई पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) बनाई थी. तबसे ही वे महाराष्ट्र की सियासत में पकड़ बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भले ही जीत के आंकड़े राज ठाकरे के साथ नहीं होते हैं, लेकिन मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, पुणे आदि की जनता पर राज ठाकरे की अच्छी पकड़ है. ऐसे में अकेले न सही, किसी दल के साथ मिलकर राज ठाकरे भारी प्रभाव डाल सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























