पुणे में ट्रैफिक सिग्नल पर कार रोककर 'पेशाब' करने के आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद से फरार
Pune News: पुणे में ट्रैफिक सिग्नल पर एक युवक का BMW से उतरकर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. अब पुलिस ने युवक और उसके दोस्त को सतारा से गिरफ्तार कर लिया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में बीएमडब्ल्यू कार से उतरकर ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब और अश्लील हरकत करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार (8 मार्च) की रात को सतारा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी फरार थे. अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की सुबह यरवदा के शास्त्रीनगर इलाके में हुई और वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया था.
अधिकारी ने कहा कि वीडियो के बारे में जानकारी मिलने के बाद यरवदा पुलिस थाने में कार चालक गौरव आहूजा और उनके साथी भाग्येश ओसवाल के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव, तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने सहित अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
Pune, Maharashtra: Gaurav Ahuja, involved in obscene acts at a Pune signal, initially intended to surrender in Karad but fled towards Pune. Upon receiving this information, Karad police, led by DSP Amol Thakur, apprehended him and took him into custody pic.twitter.com/uLrzE0N1uD
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
हिरासत में दोनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि भाग्येश ओसवाल को उनके घर से और बाद में गौरव आहूजा को सतारा के कराड तहसील से गिरफ्तार कर लिया गया. यरवदा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि ओसवाल को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, क्योंकि हमारा मानना है कि उस समय युवक नशे में थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुणे के येरवडा इलाके में स्थित शास्त्री चौक का है, जहां BMW कार से उतरकर सड़क के बीच गौरव आहूजा महिलाओं के सामने पेशाब करने लगा.
राहगीर ने बनाया वीडियो
गौरव की अश्लील हरकत को देख यहां से बाइक पर गुजरने वाले एक व्यक्ति ने रुक कर अपना मोबाइल फोन निकाला और युवक की इस अश्लील हरकत को रिकॉर्ड करना शुरू किया. इस दौरान गौरव कई बार मोबाइल कैमरे के सामने भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. BMW कार में उसका साथी भाग्येश ओसवाल बैठा हुआ था जो अपना वीडियो मोबाईल फोन में रिकॉर्ड होता हुआ देख शराब की बोतल छुपाने लगा. इसके बाद दोनों कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. भागते हुए भी वो तेज गति से कार चला रहे थे.
वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी
बता दें वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जारी कर अपनी हरकत के लिए माफी मांगी. आहूजा ने वीडियो में कहा, "कृपया मुझे एक मौका दें. मैं अगले आठ घंटों में आत्मसमर्पण कर दूंगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























