Mumbai Police: मुंबई में नए साल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इन इलाकों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट हो गई है. ज्यादा भीड़-भाड़ और कई जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा और ऐसी जगहों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.

New Year Celebration in Mumbai: साल 2022 बस खत्म होने वाला है. मुंबई पुलिस नए साल की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख स्थानों पर 11,500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेगी. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर को गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच, उपनगरीय बांद्रा, बैंडस्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों के पास भारी भीड़ जमा हो सकती है. नए साल के जश्न को लेकर किसी प्रकार की कोई घटना ना घटे इसके लिए पुलिस तैयार है.
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा नियंत्रण पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के साथ 11,500 से अधिक पुलिसकर्मी प्रमुख स्थानों पर तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को सुचारू वाहन प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस की भी ड्यूटी रहेगी. उन्होंने कहा कि 10,000 पुलिस कांस्टेबल, 1,500 अधिकारी, 25 पुलिस उपायुक्त और सात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुरक्षा तैनाती का हिस्सा होंगे. अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, 46 एसआरपीएफ प्लाटून, तीन दंगा नियंत्रण पुलिस इकाइयां और 15 क्यूआरटी भी तैनात किए जाएंगे.
मुंबई पुलिस की अपील
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस शहर भर में नए साल की पूर्व संध्या के सुरक्षित और सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करेगी. एक आधिकारिक बयान में, नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भराम्बे ने कहा, “नवी मुंबई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था नए साल के जश्न के लिए भी अच्छी होने जा रही है. लगभग 3000-3500, पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सड़कों पर तैनात किया जाएगा. पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा और सुरक्षा से समझौता किए बिना आनंद लेने की भी अपील की. उन्होंने कहा, "लोगों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की सलाह दी जाती है."
ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई की रज़ा एकेडमी ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, नए साल के जश्न को बताया हराम, की ये अपील
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























