नाना पटोले ने राज्यपाल और CEC को लिखी चिट्ठी, रश्मि शुक्ला की संभावित नियुक्ति पर जताई आपत्ति
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्यपाल, CEC राजीव कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने रश्मि शुक्ला की डीजीपी के रूप में फिर से नियुक्ति की संभावना पर आपत्ति जताई है.

Nana Patole On Rashmi Shukla: महाराष्ट्र में चुनाव से ठीक पहले राज्य के डीजीपी को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अन्य को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने रश्मि शुक्ला की महाराष्ट्र डीजीपी के रूप में फिर से नियुक्त किए जाने की संभावना पर आपत्ति जताई है.
महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हाल ही में रश्मि शुक्ला को डीजीपी के पद से हटाकर उनका तबादला किया गया था. जिसके बाद आईपीएस संजय वर्मा को महाराष्ट्र का नया डीजीपी बनाया गया. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले समेत कई और नेताओं ने रश्मि शुक्ला को डीजीपी के पद से हटाने की मांग भी की थी.
नाना पटोले ने रश्मि शुक्ला पर लगाए थे गंभीर आरोप
पिछले कुछ दिनों से रश्मि शुक्ला को लेकर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चांओं का बाजार गरम था. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने रश्मि शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि रश्चिम शुक्ला बीजेपी को समर्थन करने वाली आईपीएस अधिकारी थी. पटोले ने ये भी कहा था कि बीजेपी ने उन्हें अपनी चुनावी फायदे के लिए इस पद पर बैठाया था.
संजय कुमार वर्मा अभी हैं महाराष्ट्र के डीजीपी
IPS संजय कुमार वर्मा को रश्मि शुक्ला के स्थान पर इसी महीने 5 नवंबर को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया. संजय कुमार वर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मुख्य सचिव को डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए 3 आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजने के लिए कहा गया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने वर्मा के नाम पर अंतिम मुहर लगाते हुए उन्हें डीजीपी की जिम्मेदारी दी थी.
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
'ये उनके वोट बैंक...', अजित पवार ने 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का किया विरोध तो बोली BJP
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























