मुंबई में भारी बारिश, अंधेरी सबवे में भरा पानी, दिल्ली में कैसा रहेगा कल का मौसम? पढ़ें अपडेट
Mumbai Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 21 से 24 मई के बीच कुछ हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. दिल्ली में गरज के साथ बारिश का अनुमान है.

मुंबई के कई हिस्सों में मंगलवार (20 मई) को भारी बारिश हुई. इसकी वजह से सड़क यातायात धामी हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की तुलना में पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में बारिश की तीव्रता ज्यादा थी. जबकि मुंबई शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिमी उपनगरों जोगेश्वरी में सबसे अधिक 63 मिमी बारिश हुई. इसके बाद अंधेरी (मालपा डोंगरी) में 57 मिमी और अंधेरी (पूर्व) में 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि 21 से 24 मई के बीच महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं.
कहां कितनी बारिश?
पूर्वी उपनगरों में, पवई में सबसे अधिक 38 मिमी बारिश हुई, इसके बाद भांडुप (एस वॉर्ड कार्यालय) में 29 मिमी और टेंभी पाड़ा में 27 मिमी वर्षा दर्ज की गई. बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि शहर में एक पेड़ गिरने और एक शॉर्ट सर्किट की घटना के अलावा कोई अन्य घटना दर्ज नहीं की गई. शहर या उपनगरों में किसी बड़े जलभराव की कोई सूचना नहीं मिली और यातायात सामान्य रूप से चल रहा था. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि अंधेरी सबवे में जलभराव के कारण वहां यातायात रोकना पड़ा.
भूस्खलन से ट्रेनों पर असर
भारी बारिश से भूस्खलन हुआ जिसका असर ट्रेनों पर देखा गया. कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गईं. कोंकण रेलवे मार्ग पर वेरवली और विलवडे स्टेशन के बीच हुए भूस्खलन का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा. गोवा की दिशा में जा रही नेत्रावती एक्सप्रेस को रत्नागिरी स्टेशन पर रोका गया. मुंबई की ओर जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस को वैभववाड़ी स्टेशन पर रोक दिया गया. मुंबई की ओर ही जा रही तेजस एक्सप्रेस कणकवली स्टेशन पर खड़ी की गई. रेल प्रशासन और राहत दल मलबा हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बुधवार को गरज के साथ बारिश का अनुमान है. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम उमस भरा रहा. IMD के मुताबिक, ह्यूमिडिटी 67 से 43 फीसदी के बीच रही. बुधवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















