मराठी नहीं बोलने पर पिटाई के मामले में मुंबई पुलिस ने MNS कार्यकर्ताओं पर क्या लिया एक्शन? नितेश राणे भड़के
28 जून को MNS कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई कर दी थी. इसके बाद इन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की है.

राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के सात कार्यकर्ताओं ने मीरा रोड के एक दुकानदार को सिर्फ मराठी में बात न करने पर बेरहमी से पीटा, इस हमले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा भी किया.
इस मामले में मीरा रोड पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारपीट के मामले में सातों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया दिखाया गया था, बल्कि सिर्फ हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. बयान दर्ज किए जाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया. यानी उन्हें टेबल बेल (पुलिस स्टेशन में जमानत) दे दी गई .
एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ
गौरतलब है कि मारपीट के मामले में दर्ज FIR में अज्ञात आरोपी बताए गए हैं. हालांकि, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे दावा कर रहे हैं कि कार्रवाई की गई. पुलिस अधिकारिक तौर पर और कैमरा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है.
28 जून को MNS कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मीरा रोड पर बालाजी होटल के पास स्थित जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मराठी बोलने से मना करने पर मारपीट की थी.
नितेश राणे ने क्या कहा?
दुकानदार की पिटाई के मामले में राणे एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर हमलावर हैं. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हिंदू को मारा गया है. गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाने वालों ने नलबजार और मोहम्मद अली रोड पर जाकर जिहादियों को पीटने की भी हिम्मत दिखानी चाहिए! क्योंकि उनके मुंह से कभी मराठी सुनने में नहीं आती !''
नितेश राणे ने कहा, ''दाढ़ी वाले और गोल टोपी वाले मराठी में बोलते हैं क्या? जावेद अख्तर और आमिर खान मराठी में बोलते हैं क्या? उसके मुंह से मराठी निकालने की हिम्मत नहीं है. गरीब हिंदू को क्यों मार रहे हो. हिंदू विचार की सरकार है. अगर कोई भी इस तरह की हरकत करेगा तो हमारी सरकार कार्रवाई करेगी. हिंदुओं में फूट डालने की साजिश हो रही है. इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश हो रही है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL