Maharashtra Weather: महाराष्ट्र में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम और कहां होगी बारिश? IMD ने की ये भविष्यवाणी
Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सामने आया है. IMD ने कई मुंबई समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Mumbai Monsoon Rain: मुंबई में मानसून (Monsoon) आने के बाद से ही रिमझिम बारिश हो रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 4 दिनों तक मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर और कोकण जिलों में बारिश की संभावना है.
इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी
विदर्भ के कई जिलों को भी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा जिलों में तूफानी हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने अगले चार दिनों के लिए विदर्भ के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है.
यहां बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने ठाणे, मुंबई, पालघर, रायगढ़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पुणे, अहमदनगर, कोल्हापुर, सतारा, सांगली जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. इसके साथ-साथ आईएमडी ने रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है.
कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में अधिकांश स्थानों पर और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पुणे, पालघर, अहमदनगर, सतारा, धाराशिव, बीड, लातूर जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
Source: IOCL





















