कालीचरण महाराज को भी पसंद आई 'छावा', कहा 'ऐतिहासिक फिल्मों से हिंदुओं का...'
Kalicharan Maharaj: धर्मगुरुओं को भी छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित छावा फिल्म पसंद आ रही है. कालीचरण महाराज ने कहा कि छावा जैसी ऐतिहासिक फिल्मों को पैसा कमाने का हक है

Maharashtra News: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. कमाई के मामले में फिल्म ने रिकॉर्ड बना लिया है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित छावा फिल्म चर्चा में है. दर्शकों की तरफ से भी फिल्म को जबरदस्त सराहना मिल रही है. महाराष्ट्र में छावा का क्रेज देखने को मिल रहा है. विपक्ष ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
कालीचरण महाराज ने कहा कि छावा जैसी ऐतिहासिक फिल्मों को भी खूब पैसा कमाने का हक है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फिल्म के लिए पैसा कमाने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. कालीचरण महाराज ने लोगों से परिवार के साथ फिल्म को देखने की अपील की. उन्होंने कहा कि वास्तविक इतिहास पर फिल्में बनाने से हिंदुओं का स्वाभिमान जागृत होगा.
'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
कालीचरण महाराज ने कहा कि सिनेमा के माध्यम से निर्माताओं को बहुत सारा पैसा दिया जाना चाहिए. पैसा मिलने से कल यही निर्माता वास्तविक इतिहास पर आधारित फिल्में बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक फिल्मों को बनाने वाले निर्माता को प्रोत्साहन मिलेगा. कालीचरण महाराज के मुताबिक वेश्याओं की जिंदगी पर आधारित फिल्में छप्परफाड़ कमाई करती हैं.
सिनेमा घरों में दर्शकों की उमड़ी भारी भीड़
सिनेमा घरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसलिए छावा जैसी ऐतिहासिक फिल्मों को भी खूब पैसा कमाने का हक है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छावा' का क्रेज है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है. छावा के जरिए विक्की कौशल की लोकप्रियता में और बढ़ोतरी हुई है.
राजेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-'आप स्लिम और खूबसूरत हैं, दिल को भा गईं', आधी रात में महिला को मैसेज करना अश्लीलता, कोर्ट ने सुनाया फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















