स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, क्या है ताजा अपडेट?
Kunal Kamra News: 'गद्दार' वाले बयान के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती है. मद्रास हाईकोर्ट से उन्हें अंतरिम राहत मिली हुई है.

मुंबई पुलिस सोमवार (31 मार्च) को स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंची. शिवाजी पार्क स्थित कटारिया पार्क में कुणाल कामरा के यहां खार की पुलिस तीसरा समन देगी. कामरा को आज खार पुलिस ने दूसरा समन दिया था लेकिन आज भी कुणाल कामरा बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे. मद्रास हाई कोर्ट से उन्हें गिरफ्तारी पर 7 अप्रैल तक अंतरिम राहत मिली हुई है.
2021 में तमिलनाडु शिफ्ट हो चुके हैं कामरा- वकील
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर दिए विवादित बयान के बाद कुणाल कामरा ने मुश्किलों को न्यौता दे दिया है. इससे पहले उनके वकील वी सुरेश ने बताया था कि कुणाल कामरा 2021 से मुंबई से तमिलनाडु शिफ्ट हो गए और तब से वहीं रह रहे हैं.
23 मार्च को अपलोड किया था वीडियो
उनका नया भारत नाम के शो का वीडियो 23 मार्च को अपलोड किया गया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी हंगामा हो गया. शिंदे गुट के समर्थन भयंकर नाराज हो गए. उन्होंने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की जहां पर ये वीडियो शूट किया गया था. इस मामले में शिवसेना कार्यकर्ताओं सहित 12 लोग गिरफ्तार किए गए थे. बाद में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई.
विवाद के बाद क्या बोले कुणाल कामरा?
विवाद के बाद कुणाल कामरा का बयान भी सामने आया था. कामरा ने कहा कि उन्होंने जो भी बोला है अपने पूरे होश में बोला है. वो क्या बोलते हैं इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. उन्होंने स्टूडियो में हुए हमले की आलोचना की.
सियासी वार-पलटवार
कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट ने कुणाल कामरा का समर्थन किया और कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए. वहीं शिंदे गुट ने आरोप लगाया कि वो 'सुपारी' लेकर कॉमेडी करते हैं.
एकनाथ शिंदे ने क्या कहा था?
कुणाल कामरा के विवादित बयान पर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वो भी व्यंग को समझते हैं लेकिन इसकी एक सीमा होना चाहिए. शिवसेना कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए तोड़फोड़ पर उन्होंने कहा था कि ये कार्यकर्ताओं की भावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























