Maharashtra: मुंबई में शख्स को चाकू और सिर पर बीयर की बोतल मारकर उतारा मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार
Mumbai News: मुंबई के मलाड में 34 साल के कल्पेश भानुशाली की 4 लोगों ने चाकुओं और बीयर की बोतलों से हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

मुंबई के मलाड इलाके में 34 साल के कल्पेश भानुशाली व्यक्ति पर 4 लोगों ने मिलकर चाकुओं से हमला किया और उसके सिर पर बीयर की कई बोतलें फोड़कर उसको मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान कल्पेश भानुशाली के रूप में हुई है, जो मलाड में रहता था और अपने परिवार के साथ फास्ट फूड की दुकान चलाता था.
मलाड पुलिस ने बताया कि हत्या रात 1:30 से 2:30 बजे के बीच गुरुकृपा बार एंड रेस्टोरेंट के बाहर हुई, जहां आरोपी संजय मकवाना खाने का पार्सल लेने गया था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
खाना खत्म होने पर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद
DCP संदीप जाधव ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनमें से कुछ का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें बनाई जा रही हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय देर रात खाना लेने के लिए होटल आया था. तभी होटल मैनेजर ने कहा कि अब खाना खत्म हो गया है और नहीं मिल सकता.
इसी बात को लेकर आरोपी और होटल मैनेजर के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हुई. तभी होटल के गेट पर मृतक कल्पेश खड़ा था. उसने इसका विरोध किया. आरोपी ने मृतक को वहीं रुकने के लिए कहा और थोड़ी देर में आकर देखने की धमकी देते हुए चला गया.
पीड़ित पर बीयर की बोतलों और चाकू से वार
आरोपी कुछ ही मिनटों में अन्य लोगों के साथ वापस आ गया और पीड़ित के सिर पर बीयर की बोतलों से वार करने लगा. उसके पास चाकू भी था, जिससे उसने पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार वार किए. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली, तो मलाड पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वे उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच करते ही मृत घोषित कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















