30 सितंबर को मुंबईकर्स को अंडरग्राउंड मेट्रो की सौगात देंगे PM मोदी, CM देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी
Mumbai Underground Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे से पहले मुंबई की अंडरग्राउंड मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करेंगे. इसमें कुल 27 स्टेशन होंगे, जिनमें 26 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को मुंबईवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी इस दिन मुंबई की अंडरग्राउंड मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे. ये मेट्रो सर्विस कफ परेड से शुरू होगी.
मेट्रो से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस मेट्रो सर्विस की लाइन 33.5 किमी लंबी होगी. इसमें कुल 27 स्टेशन होंगे जिसमें 26 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगी. आरे से वर्ली तक का लगभग 22.5 किमी का हिस्सा पहले से ही शुरू किया जा चुका है. वहीं अब कफ परेड से लेकर वर्ली तक का 11 किमी वाला दूसरा फेज दशहरे से पहले आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
#MMRC has successfully completed Research Designs and Standards Organisation #RDSO trials of Rolling Stock for #MetroLine3. Testing of other electrical systems and integrated testing of Rolling Stock with signaling is in progress. After completion of testing, the Commissioner of… pic.twitter.com/GnH51CfQIU
— MumbaiMetro3 (@MumbaiMetro3) June 24, 2024
'1 घंटे में होगा 2-3 घंटों का सफर'
अंडरग्राउंड मेट्रो के इस फेज के उद्घाटन के बाद कोलाबा से आरे कॉलोनी तक का सफर एक घंटे से कम समय में पूरा किया जा सकेगा. यानि सड़क के 2-3 घंटे का सफर इस मेट्रो से बहुत कम समय में पूरा होगा.
'बीडीडी चॉल को नहीं होने दिया विकसित'
वहीं मेट्रो की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आपने (विपक्ष) इतने सालों तक बीडीडी चॉल को विकसित नहीं होने दिया. इस देवा भाऊ ने इसे विकसित किया. यह एशिया की सबसे बड़ी परियोजना है. 120 फुट की जगह थी, एक मराठी व्यक्ति 520 फुट के घर में चला गया. प्रवीण दारेकर की वजह से, अभ्युदय नगर का एक मराठी व्यक्ति 600 फुट के घर में जाएगा.
'मुंबई को पीछे रखने की कोशिश'
उन्होंने कहा कि हमने गिरगांव में पुनर्वास भवन भी बनाए. 1600 परियोजनाएं स्व-पुनर्विकास में चली गईं. क्या आप इनमें से कम से कम एक भी कर पाए हैं? मुंबई की क्या हालत है जो आपने की है? 2000 के बाद, आपने लगातार मुंबई को पीछे रखने की कोशिश की है.
पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में, मुंबई स्टार्टअप की राजधानी बन गई है. इस देश का अगला बदलाव डेटा सेंटर है, इसकी 60 फीसदी क्षमता महाराष्ट्र ने पूरी की है. अगर यह अगली क्रांति है, यह महाराष्ट्र का होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























