मुंबई की अंडरग्राउंड एक्वा मेट्रो लाइन 3 में मोबाइल नेटवर्क गायब, उद्धव ठाकरे की पार्टी ने दी चेतावनी
मुंबई में मेट्रो लाइन 3 यानी एक्वा लाइन में लोगों को मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर शिवसेना यूबीटी ने मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMRCL) को पत्र लिखा है.

Mumbai Metro News: मुंबई की अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन 3 यानी एक्वा लाइन , जिसे शहर की जीवनरेखा और अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली कहा गया था, अब यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. इस रूट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को रोजाना मोबाइल नेटवर्क ब्लैकआउट का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान न कॉल, न इंटरनेट, न UPI और न ही इमरजेंसी में किसी से संपर्क करने की सुविधा मिल रही है. इस मुद्दे को उठाते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विंग के अध्यक्ष अखिल अनिल चित्रे ने मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMRCL) की प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है.
शिववसेना यूबीटी ने क्या कहा?
उन्होंने मेट्रो प्रशासन से पूछा है कि मुंबईकरों की सहनशीलता की परीक्षा और कितने समय तक ली जाएगी. पत्र में आरोप लगाया गया है कि मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का एकाधिकार किसी निजी ठेकेदार को दे दिया गया है और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को मेट्रो से बाहर रखा गया है. इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
गढ़चिरौली में पुलिस ने ढेर किए 4 खतरनाक नक्सली, ऑटोमैटिक राइफल समेत ये सामान बरामद
पत्र में उठाई गई मुख्य मांगें:
मेट्रो के सभी स्टेशनों और सुरंगों में तुरंत मोबाइल नेटवर्क सेवा बहाल की जाए.
टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ चल रही बातचीत की स्थिति पर पारदर्शी जानकारी दी जाए.
यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी जाए और आश्वासन दिया जाए कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होगी.
अखिल चित्रे ने चेतावनी दी है कि मुंबई शहर विश्वास और जवाबदेही पर चलता है. अगर यह भरोसा टूटा, तो मुंबई अपनी आवाज बुलंद करना जानती है. यात्रियों की इस बढ़ती नाराजगी को देखते हुए अब MMRCL पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे और मेट्रो को वास्तव में ‘वर्ल्ड-क्लास’ बनाए, जैसा वादा किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























