NCP नेता छगन भुजबल को मिला धनंजय मुंडे का मंत्रालय, संभालेंगे खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
Chhagan Bhujbal News: महाराष्ट्र में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग पहले धनंजय मुंडे के पास था. उनके इस्तीफे के बाद ये विभाग कुछ समय तक अजित पवार के पास रहा. अब छगन भुजबल को फिर से ये जिम्मेदारी मिली.

Chhagan Bhujbal Portfolio: अजित पवार गुट एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को महाराष्ट्र कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है. उन्हें दोबारा खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले यह विभाग धनंजय मुंडे के पास था. अब इस संबंध में सरकारी आदेश जारी हो चुका है और छगन भुजबल को औपचारिक रूप से इस विभाग का प्रभार सौंपा गया है.
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने मंगलवार (20 मई) को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली थी. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई थी. अजित पवार गुट के नेता धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद खाली हुई जगह पर भुजबल को शामिल किया गया है. उनके बारे में पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें दोबारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सौंपा जा सकता है.
महायुति सरकार में पहले नहीं मिली थी जगह
राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद छगन भुजबल को महायुति सरकार में पहले जगह नहीं मिली थी, जिससे उनके नाराज होने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. उन्होंने कई बार मंत्री पद न मिलने पर नाराजगी जताई थी और डिप्टी सीएम अजित पवार पर सीधी टिप्पणी भी की थी. अजित पवार की ओर से मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी, जहां सीएम ने उन्हें संयम रखने की सलाह दी थी.
पिछली सरकार में भुजबल के पास ही था खाद्य आपूर्ति विभाग
पिछली सरकार में भुजबल के पास यही खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय था, जिसे बाद में मौजूदा देवेंद्र फडणवीस सरकार में धनंजय मुंडे को सौंपा गया. मुंडे के इस्तीफे के बाद यह विभाग कुछ समय के लिए अजित पवार के पास रहा, लेकिन अब इसे एक बार फिर छगन भुजबल को सौंप दिया गया है.
अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे छगन भुजबल
छगन भुजबल ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे अभी जानकारी मिली है कि इस संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है. मैं अभी मुंबई जा रहा हूं और तुरंत विभाग का चार्ज भी लूंगा. हमारे प्रमुख अधिकारी, सचिव आदि के साथ बैठक करूंगा और उनकी समस्याओं को समझने और समाधान निकालने की कोशिश करूंगा.”
यह मेरा ही विभाग था- भुजबल
छगन भुजबल ने आगे कहा, “मेरी प्राथमिकता वाला विभाग यही है – खाद्य और नागरिक आपूर्ति. कोरोना काल में जब सभी लोग घरों में थे, तब भी हमने हर गांव के हर राशन की दुकान तक अनाज पहुंचाया, किसी से कोई शिकायत नहीं आई. हमारे विभाग ने दिन-रात मेहनत की. अब भी हमारा यही उद्देश्य है. कहीं कोई घोटाला न हो, सभी गरीबों को अच्छी गुणवत्ता का अनाज मिले. राज्य में जहां-जहां घुमंतू या पिछड़े लोग हैं, उन्हें तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध कराकर अनाज दिया जाएगा.''
शिवभोजन को लेकर क्या बोले छगन भुजबल?
उन्होंने ये भी कहा, ''शिवभोजन को लेकर कोई शिकायत हो तो उसे भी सुलझाया जाएगा. यह विभाग पहले भी मेरा था. मुझे मंत्री पद नहीं मिलने से यह धनंजय मुंडे को सौंपा गया था. अब मुंडे को दूर रहना पड़ा और यह विभाग दोबारा मुझे मिला है.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























