मानसून की पहली ही बारिश में बेहाल हुई मुंबई, आदित्य ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस सरकार और BMC पर बोला हमला
Maharashtra News: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने पर आदित्य ठाकरे ने सरकार और BMC पर हमला बोला. उन्होंने सड़कों पर गड्ढों और निर्माण कार्यों को स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया.

Maharashtra Politics: मुंबई में पिछले सप्ताह और विशेष रूप से कल हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और शहर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. इस पृष्ठभूमि में शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार और मुंबई महानगरपालिका पर तीखे शब्दों में हमला बोला है.
उन्होंने कहा, “सरकार और पालिका अस्तित्व में हैं भी या नहीं, यह ही समझ में नहीं आ रहा था." कल की बारिश के दौरान जो विफलता सामने आई, उसका पूरा दोष उन्होंने सरकार पर मढ़ा. उनका कहना था कि सड़कों पर गड्ढों और चल रहे निर्माण कार्यों के कारण हालात और भी बदतर हो गए.
पालिका की लाचारी पर उठाए सवाल
आदित्य ठाकरे ने कहा, “सड़क घोटाले का कल लोगों को अनुभव हो गया होगा.” ऐसा कहते हुए उन्होंने हर तरफ खुदी हुई सड़कों और पालिका की लाचारी पर सवाल उठाए.
सड़क धंसने की घटनाओं को किया उजागर
उन्होंने मंत्रालय में पहली बार पानी घुसने की बात और केम्स कॉर्नर पर सड़क धंसने की घटनाओं को भी उजागर किया. सरकार को 'मौज-मस्ती में व्यस्त' बताते हुए, उन्होंने इस स्थिति के लिए एकनाथ शिंदे को जिम्मेदार ठहराया.
मुआवजा देने की आदित्य ठाकरे ने की मांग
जिनके घरों और दुकानों में पानी घुसा है, उनके लिए तुरंत पंचनामा कर मुआवजा देने की मांग आदित्य ठाकरे ने की. उन्होंने मेट्रो-3 में पानी भरने के मुद्दे को भी उठाया. कुछ पत्रकारों के साथ हुई धक्का-मुक्की का हवाला देते हुए, मेट्रो का काम कर रही तुर्की की कंपनी पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया. आदित्य ठाकरे ने सवाल पूछते हुए कहा, “वो भी तुर्की की कंपनी है, अब तक उन्हें क्यों नहीं हटाया गया?”
ये भी पढ़ें: रैपर एमीवे बंटाई को जान से मारने की धमकी, मैसेज भेजने वाले का दावा- 'लॉरेंस बिश्नोई का करीबी...'
Source: IOCL





















