'पटक कर मारेंगे’ बयान पर बवाल, निशिकांत दुबे को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- 'वे पूरी तरह...'
Maharashtra Language Dispute: BJP सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सफाई दी कि यह आम मराठी जनता के लिए नहीं था. उन्होंने बयान को पूरी तरह सही नहीं माना.

Devendra Fadnavis on Nishikant Dubey: झारखंड से गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के हालिया मराठी भाषा विवाद पर अपनी ओर से भी विवादित बयान दे कर सियासी हलचल तेज कर दी. अब महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
फडणवीस ने कहा, “निशिकांत दुबे ने जो कुछ भी कहा है, वह आम मराठी लोगों के लिए नहीं कहा है, बल्कि उन संगठनों के लिए कहा है जिन्होंने इस विवाद को हवा दी है.”
निशिकांत दुबे का बयान पूरी तरह से सही नहीं- फडणवीस
हालांकि उन्होंने निशिकांत दुबे के बयान को आंशिक तौर पर गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि निशिकांत दुबे का बयान पूरी तरह से सही नहीं है. देश की तरक्की में महाराष्ट्र के योगदान को कोई नकार नहीं सकता और न ही भूल सकता है और अगर कोई ऐसा करता है तो यह पूरी तरह से गलत होगा."
क्या था निशिकांत दुबे का बयान?
दरअसल, निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि “मारो, लेकिन वीडियो मत बनाओ.” इसके जवाब में दुबे ने तीखा हमला बोलते हुए कहा था, “तुम लोग हमारे पैसों पर पल रहे हो. तुम्हारे यहां क्या उद्योग हैं? अगर तुममें हिम्मत है, तो जो हिंदी बोलता है उसे मारने के बजाय उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी मारो. अगर तुम इतने बड़े 'बॉस' हो तो महाराष्ट्र से बाहर आओ, बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु आओ- ‘तुमको पटक पटक के मारेंगे.’”
दुबे ने अपने बयान में मराठी भाषा और लोगों के प्रति सम्मान भी जताया, यह कहते हुए कि महाराष्ट्र के लोगों ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया है. लेकिन साथ ही उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि ये लोग बीएमसी चुनाव को देखते हुए सस्ती राजनीति कर रहे हैं. दुबे ने चुनौती दी कि अगर उनमें वाकई हिम्मत है तो माहिम दरगाह के सामने जाकर किसी हिंदी या उर्दू बोलने वाले को मार कर दिखाएं.

