Bakrid 2025: बकरीद पर कुर्बानी को लेकर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बोले- 'अल्लाह ने फरमाया है कि...'
Bakrid 2025 in India: बकरीद पर कुर्बानी को लेकर महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा है कि हमें देश में भाईचारा बनाए रखना चाहिए और प्रशासन की तरफ से बनाए गए नियम के मुताबिक काम करना चाहिए.

Pyare Khan On Bakrid 2025: बकरीद पर कुर्बानी का कई हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बैठक करेंगे. इस बैठक के एजेंडे में कानून-व्यवस्था शामिल है. इस दौरान महाराष्ट्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बीच महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कुर्बानी पर कहा कि इस्लामी सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. इस साल 7 जून को बकरीद मनाया जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ''वाद-विवाद तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए. देश में भाईचारा बना कर रखना चाहिए. हमें हजरत इब्राहिम अली सलाम की अवधारणा का पालन करना चाहिए. हमारी कुर्बानी से किसी को तकलीफ नहीं हो. तभी जाकर हमारी कुर्बानी को अल्लाह स्वीकार करेंगे.''
हमें नियमों का पालन करना चाहि- प्यारे खान
प्यारे खान ने कहा, ''हम लोगों से कहेंगे कि जहां अनुमति है, वहां करें, नहीं है तो वहां नहीं करें. इससे समाज में देश में कोई वाद विवाद नहीं होगा. अल्लाह ने फरमाया है कि जहां रहते हैं, जिस देश-राज्य में रहते हैं वहां के नियम का पालन करना है. हमारे महाराष्ट्र में गौवंश पर पाबंदी है. तो बिल्कुल भी कुर्बानी नहीं देनी चाहिए.''
बता दें कि मुंबई के हाउसिंग सोसाइटी में कुर्बानी को लेकर विवाद होता रहा है. वहीं देवनार बकरा मंडी को लेकर भी विपक्षी पार्टी का कहना है कि यहां सरकार ने सुविधा नहीं दी है. कांग्रेस के नेता आज देवनार का जायजा लेंगे. इसको लेकर बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम प्रेमी है, इसलिए अपना प्रेम जाहिर करने पहुंच रही है.
अबू आजमी लगातार कर रहे देवनार बकरा मंडी का दौरा
सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि देवनार बकरा मंडी में आए महादेव हों या परवेज़ — तकलीफें सबकी एक जैसी हैं. हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश. हमारी मांग है कि सरकार, मुंबई महानगरपालिका और मुंबई पुलिस निष्पक्ष रहें और तुरंत कार्यवाही करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















