महाराष्ट्र से राज्यसभा की दो सीट के लिए किया गया नामांकन, BJP और NCP के उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
Maharashtra Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो रिक्त सीटों के लिए बीजेपी के धैर्यशील पाटिल और एनसीपी के नितिन पाटिल ने नामांकन भरा. बीजेपी और एनसीपी की जीत निश्चित मानी जा रही है.

Maharashtra Rajya Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में राज्यसभा की दो रिक्त सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के वास्ते बीजेपी के धैर्यशील पाटिल और एनसीपी के नितिन पाटिल ने बुधवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. दोनों ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अपने-अपने पर्चे भरे. जरूरत पड़ने पर तीन सितंबर को मतदान होगा. बीजेपी ने उदयनराजे भोसले द्वारा सतारा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हुई सीट के लिए धैर्यशील पाटिल को उम्मीदवार बनाया है.
नितिन पाटिल को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने राज्यसभा की सीट के लिए मैदान में उतारा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई है. धैर्यशील पाटिल के अलावा, भोसले द्वारा खाली की गई सीट के लिए दो निर्दलीय उम्मीदवारों और दूसरी सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है.
महाराष्ट्र से राज्यसभा उपचुनाव के लिए NCP उम्मीदवार नितिन पाटिल ने मुंबई में अपना नामांकन दाखिल किया। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और अन्य उनके साथ हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2024
(तस्वीरें: NCP कार्यालय) pic.twitter.com/MZaXasZVgq
13 विधायक निर्दलीय हैं
महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के संख्याबल को देखते हुए, नितिन और धैर्यशील की जीत तय मानी जा रही है. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 103 विधायक, एनसीपी के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के 10 विधायक हैं. इसके अलावा 13 विधायक निर्दलीय हैं.
🕛 12noon | 21-8-2024 📍Vidhan Bhavan, Mumbai | दु. १२ वा. | २१-८-२०२४ 📍विधान भवन, मुंबई.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 21, 2024
🪷 At the nomination filing of Dhairyashil Patil at Vidhan Bhavan, Mumbai for by-elections for the RajyaSabha.
All the best !
🪷 राज्यसभा पोटनिवडणुकीसाठी धैर्यशील पाटील यांचा उमेदवारी… pic.twitter.com/RQTeejOt7T
विधानसभा में 14 सीट रिक्त हैं
वहीं, बहुजन विकास आघाडी के तीन, समाजवादी पार्टी के दो, एआईएमआईएम के दो और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो विधायक हैं. विधानसभा में 14 सीट रिक्त हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, माकपा, स्वाभिमानी पक्ष, आरएसपी, जन सुराज्य शक्ति पार्टी, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष और पीडब्ल्यूपी का एक-एक सदस्य है.
ये भी पढ़ें: Badlapur News: अनिल देशमुख ने की 'शक्ति विधेयक' मंजूर करने की मांग, बोले- 'बदलापुर आरोपी को...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























