Mumbai Crime: महिला सहकर्मी का पीछा करने और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
Maharashtra News: आरोपी एपीआई का नाम दीपक बाबूराव देशमुख है. देखमुख के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Mumbai News: मुंबई (Mumbai) में एक सहायक पुलिस निरीक्षक (API) को उसकी महिला सहकर्मी का पीछा करने (Stalking), मारपीट (Assaulting) करने और उसे अश्लील मैसेज (Obscene Messages) भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी के खिलाफ दर्ज हुई FIR
कांदिवली इलाके के कुरार थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी एपीआई दीपक बाबूराव देशमुख को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि देशमुख के खिलाफ मंगलवार को उसकी एक महिला सहकर्मी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर देशमुख के खिलाफ महिला की शील भंग करने, उसका पीछा करने, उसे अश्लील मैसेज भेजने और उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.
इस वजह से की महिला के साथ मारपीट
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एपीआई देशमुख का हाल ही में पुलिस कंट्रोल रूम में ट्रांसफर किया गया था. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि देशमुख को लगा कि उस महिला पुलिस अधिकारी की वजह से ही उसका ट्रांसफर हुआ है, इसी वजह से उनसे उसे परेशान करना शुरू कर दिया. हालांकि मंगलवार को जब देशमुख ने महिला के आवास में घुसकर उससे मारपीट की तब जाकर महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी देशमुख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 354(महिला का शील भंग करना), धारा 354-D (पीछा करना), 452 (घर में अतिक्रमण) और सूचना प्रौद्योगिकी की अन्य धाराएं शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























