पुणे में सड़क के किनारे अफीम की खेती कर रही थी महिला, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
Pune News: पुणे की लोनी कालभोर पुलिस को सूचना मिली कि आलंदी म्हातोबा में सड़क किनारे की जमीन पर अफीम की खेती की गई है. इसके बाद पुलिस टीम छापा मार कार्रवाई की तो खेत में 66 अफीम के पेड़ लगे हुए मिले.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अलंदी म्हातोबा गांव में एक महिला ने सड़क किनारे ही अफीम की खेती शुरू कर दी. जब इसकी खबर पुलिस को लगी तो सबके होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस ने खेत पर छापा मार कार्रवाई की, जिसमें पूरा खेत अफीम से भरा हुआ था. इसे बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ नशीले पदार्थ की खेती करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
लोनी कालभोर पुलिस को सूचना मिली कि आलंदी म्हातोबा में सड़क किनारे की जमीन पर अफीम की खेती की गई है. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा तो वहां 66 अफीम के पेड़ लगे हुए थे. इस मामले में लोनी कलभोर पुलिस स्टेशन में महिला (उम्र 45, अमराई वरती, आलंदी म्हातोबा) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले लोनी कालभोर इलाके में अफीम उत्पादकों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं.
कैसे कर सकते हैं अफीम की खेती?
बता दें अफीम की खेती करने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना जरूरी होता है. अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस इसका एक पौधा भी उगाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है. अफीम की खेती के लिए लाइसेंस सरकार की तरफ से तय किया जाता है. अफीम का उपयोग कई तरह की दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन इसका इस्तेमाल नशा करने के लिए भी किया जाता है.
इसलिए इसकी खेती सिर्फ सरकारी लाइसेंस लेकर ही की जा सकती है. बिना लाइसेंस इसकी खेती कानूनी रूप से अपराध है, जिस पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. बता दें अमूमन यह 8,000 से 1,00,000 प्रति किलो की रेट पर मार्केट में बिकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पुड़ियों में बिकने पर इसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच जाती है.
ये भी पढ़ें - मुंबई में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने 4 मॉडल को किया रेस्क्यू, 60 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























