PM Modi Birthday: महाराष्ट्र सरकार का अनोखा तोहफा, पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू की 'नमो पार्क' बनाने की योजना
PM Modi 75th Birthday: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर 'नमो पार्क' योजना शुरू की. 394 नगर परिषदों में सर्वश्रेष्ठ पार्कों को प्रतियोगिता में करोड़ों के पुरस्कार मिलेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने एक नई योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत राज्य के सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों को 'नमो पार्क' विकसित करने के लिए 1-1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.
एकनाथ शिंदे ने बताया कि यह योजना राज्य की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन का खास तोहफा है. उनके कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि इस योजना का लाभ महाराष्ट्र की 394 नगर परिषदों और नगर पंचायतों को मिलेगा. इन सभी जगहों पर बनने वाले पार्क का नाम 'नमो पार्क' रखा जाएगा.
आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार होगा पार्क
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योजना के तहत न केवल पार्कों का निर्माण किया जाएगा, बल्कि इनमें आधुनिक सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा. बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग आकर्षण होंगे, वहीं नागरिकों को हरियाली और स्वच्छ वातावरण का अनुभव मिलेगा. सरकार का मानना है कि इन पार्कों से शहरी क्षेत्रों में रहने वालों को स्वास्थ्य और मनोरंजन की नई जगहें मिलेंगी.
'नमो पार्क' बनाने वाली तीन परिषदों को दिए जाएंगे विशेष पुरस्कार
शिंदे ने बताया कि सरकार इस योजना को और रोचक बनाने के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित करेगी. यह प्रतियोगिता संभागीय स्तर पर होगी, जिसमें नगर परिषदें और नगर पंचायतें भाग लेंगी. सबसे बेहतर 'नमो पार्क' बनाने वाली तीन परिषदों को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे.
तीन श्रेणी में दिया जाएगा पुरस्कार
पुरस्कार राशि भी काफी आकर्षक रखी गई है. पहले स्थान पर रहने वाली परिषद को 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा. दूसरे स्थान को 3 करोड़ रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली परिषद को 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. शिंदे ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नगर निकायों को प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपने-अपने शहरों में लोगों के लिए बेहतरीन सार्वजनिक स्थल बना सकें.
राजनीतिक हलकों में इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से जोड़कर देखा जा रहा है. भाजपा समर्थक इसे एक प्रेरणादायी कदम मान रहे हैं, जबकि विपक्षी दल इसे राजनीतिक संदेश से जुड़ी पहल कह सकते हैं. हालांकि आम नागरिकों के लिए यह योजना जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है.
कुल मिलाकर, 'नमो पार्क' योजना प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन को यादगार बनाने का एक प्रयास है. यह पहल न केवल महाराष्ट्र की शहरी तस्वीर को बदल सकती है, बल्कि लोगों को हरियाली और सुकून से भरे सार्वजनिक स्थान भी उपलब्ध कराएगी.
Source: IOCL























