महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव में सभी 5 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? महायुति-MVA में किसका पलड़ा भारी
Maharashtra MLC By-Election 2025: महाराष्ट्र विधान परिषद के उपचुनाव 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायक कोटे से होने हैं. बीजेपी के 132 विधायक हैं, शिवसेना के 57 और एनसीपी के 41 विधायक हैं.

Maharashtra MLC Bypoll 2025: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी नीत ‘महायुति’ गठबंधन को विधान परिषद की सभी पांच खाली सीटों पर जीत मिलने की पूरी संभावना है, जिसके लिए उपचुनाव कार्यक्रम सोमवार को घोषित किया गया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव 27 मार्च को होने हैं. नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों में पांच एमएलसी (विधान परिषद के सदस्य) की जीत के कारण चुनाव की जरूरत पड़ी है.
विधानसभा चुनाव जीतने वाले एमएलसी में से तीन बीजेपी से, शिवसेना और एनसीपी के एक-एक सदस्य थे. तीनों ही पार्टियां सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन का हिस्सा हैं. एमएलसी के उपचुनाव 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायक कोटे से होने हैं. बीजेपी के 132 विधायक हैं, शिवसेना के 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 41 विधायक हैं, जिससे वे सभी पांच सीटों पर आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं.
17 मार्च है नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख
उपचुनावों के लिए अधिसूचना 10 मार्च को जारी की जाएगी और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 18 मार्च है, जबकि उम्मीदवार 20 मार्च को चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं. यदि आवश्यक हुआ तो 27 मार्च को मतदान होगा.
एमवीए को विधानसभा चुनाव में मिली थी करारी हार
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 विधानसभा सीटों में महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी-एसीपी को 12 सीटों पर ही जीत नसीब हुई थी.
वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 2 और अन्य, जिसमें निर्दलीय भी शामिल थे, 10 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: धनंजय मुंडे छोड़ेंगे मंत्री पद, CM देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देने को कहा- सूत्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















