Vijay Wadettiwar: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता विजय वडेट्टीवार छोड़ेंग कांग्रेस? बोले- 'मैं ऐसी पार्टी...'
Vijay Wadettiwar News: महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि धनंजय मुंडे के मामले से ध्यान भटकाने के लिए अबू आजमी से बीजेपी ने औरंगजेब वाला बयान दिलवाया है.

Vijay Wadettiwar Latest News: विजय वडेट्टीवार ने उनके कांग्रेस छोड़कर किसी अन्य पार्टी को ज्वाइन करने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि यह झूठी कहानी है. मेरी विचारधारा कांग्रेस से गहरी जुड़ी हुई है. विजय वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी विधानसभा सीट से विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हैं.
विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''यह झूठी और मनगढ़ंत कहानी है. मैं कांग्रेस छोड़ने के बारे में तो सोच भी नहीं सकता, यहां तक कि सपने में भी नहीं. मैं ऐसी पार्टी क्यों ज्वाइन करूंगा जिसका कोई भविष्य नहीं है? मेरी विचारधारा कांग्रेस से गहरी जुड़ी हुई है.''
अबू आजमी विवाद पर यह बोले वडेट्टीवार
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने महाराष्ट्र में अबू आजमी के बयान को लेकर उपजे विवाद पर भी बात की. विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''अबू आजमी ने बीजेपी की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ी है. जब भी सरकार मुश्किलों में होती है और किसी महत्वपूर्ण विषय से ध्यान भटकाना हो, तो यह होता है. और ऐसे बयान दिए जाते हैं.''
#WATCH | Mumbai: On SP MLA Abu Azmi withdrawing his statement on Aurangzeb, Congress CLP leader Vijay Wadettiwar says, "Abu Azmi reads out a script written by the BJP. Whenever the Government is in trouble and an important issue has to be diverted, this happens, and such… pic.twitter.com/KhtfPJgwrr
— ANI (@ANI) March 5, 2025
मुंडे के इस्तीफे पर वडेट्टीवार की प्रतिक्रिया
मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''उन्होंने देरी की, यह मैं नहीं कह रहा है कि बल्कि उनकी सरकार के एक मंत्री कह रहे हैं. सवाल यह है कि इस्तीफा देने से कुछ नहीं होता, गहराई से मामले की जांच होनी चाहिए. उन्हें बीड में सरपंच की हत्या मामले से जुड़े एफआईआर में सह-आरोपी बनाया जाना चाहिए क्योंकि सबूत पर्याप्त नहीं है.''
#WATCH | Mumbai: On the resignation of Maharashtra Minister Dhananjay Munde, Congress CLP leader Vijay Wadettiwar says, "They delayed it. It is not me who is saying this but a minister of their own government...The question is, that mere resignation should not end things, it… pic.twitter.com/pPDV7Jww0r
— ANI (@ANI) March 5, 2025
महाराष्ट्र को चला रहे हैं गुंडे - वडेट्टीवार
केंद्रीय मंत्री रेखा खडसे की बेटी के साथ जलगांव में छेड़छाड़ की घटना हुई है. इस पर वडेट्टीवार ने कहा, ''यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिला सुरक्षा के नाम पर महाराष्ट्र बदनाम है. जब एक केंद्रीय मंत्री की बेटी को छेड़ा जाता है तो फिर आम आदमी की क्या ही बात की जाए? कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और राज्य को गुंडे चला रहे हैं."
ये भी पढ़ें- अबू आजमी के बयान पर संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- ये स्टेटमेंट बीजेपी ने...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























