सैफ अली खान के फिट दिखने पर नितेश राणे ने उठाए सवाल तो मंत्री बोले, 'जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं, सब...'
Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के अस्पताल से निकलने के बाद फिट दिखने पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सवाल उठाए. इसके बाद अब गृह राज्यमंत्री योगेश रामदास कदम का बयान आया है.

Saif Ali Khan Knife Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र में जुबानी जंग जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा है कि मुंबई पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है. उन्होंने सैफ अली खान के स्वस्थ्य होने पर उठाए जाने वाले सवालों को लेकर कहा कि अगर किसी की अच्छी रिकवरी हुई है तो डाउट करना ठीक नहीं है.
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार में बंदरगाह और मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने सैफ अली खान पर सवाल उठाए हैं. राणे ने 23 जनवरी को बीजेपी के एक कार्यक्रम में कहा, “जिस तरह से सैफ अस्पताल से बाहर आये, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या उन पर वाकई हमला हुआ था या वह नाटक कर रहे हैं.”
नितेश राणे के बयान पर क्या बोले मंत्री?
उनके बयान से शिवसेना नेता और मंत्री योगेश कदम ने किनारा करते हुए कहा, ''सैफ अली खान के बारे में कहा जा रहा है कि उनका ऑपरेशन हुआ ही नहीं. इतने फिट कैसे हैं. वो सेलिब्रेटी हैं, पब्लिक के सामने आते वक्त सेलिब्रेटी इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनका प्रजेंस ठीक से हो. अगर किसी की अच्छी रिकवरी हुई है तो डाउट करना ठीक नहीं है.''
उन्होंने आगे कहा, ''इन सब पर चर्चा रुकनी चाहिए. सैफ अली खान इतने खुश क्यों हैं? ये सवाल करना तो सेलिब्रिटी का जीना हराम करने जैसा है.''
मंत्री ने कहा, ''अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में जो कुछ भी सामने आया है, उसके बारे में पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है. बाकी जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं - सब झूठी हैं. पुलिस ने सराहनीय काम किया है और विपक्ष को भी यह स्वीकार करना चाहिए.''
16 जनवरी को हुआ था हमला
54 वर्षीय सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में लूटपाट के प्रयास के दौरान उनपर हमला किया गया था. 16 जनवरी को रात में ये घटना हुई थी. सैफ पर चाकू से कई वार किए गए थे और लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी हुईं थीं. अभिनेता को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
इस मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शरीफुल ने आरोपों को स्वीकार किया है.
Source: IOCL





















