Baba Siddiqui Statement: अजित पवार गुट में शामिल होने की अटकलों पर बाबा सिद्दीकी बोले- 'अगर मैं कुछ...'
Congress Leader Baba Siddiqui: कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीका ने अजित गुट में जाने की अटकलों पर एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, 48 साल से मैं कांग्रेस के साथ हूं. भविष्य का कोई कुछ नहीं बता सकता है.

Maharashtra Politics: अजित पवार गुट में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी का बयान सामने आया है. बाबा सिद्दीकी ने कहा कि, 48 साल से मैं कांग्रेस के साथ हूं. भविष्य का कोई कुछ नहीं बता सकता है. फिलहाल कांग्रेस के साथ हूं. अजित पवार से मेरे अच्छे रिश्ते हैं. बीते तीन दशकों से मै अजित पावर को जनता हूं. अगर मैं कुछ निर्णय लूंगा तो मैं आप सभी को बताऊंगा.
कौन हैं बाबा सिद्दीकी?
बाबा सिद्दीकी का मूल नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी है और वह मुंबई कांग्रेस के अहम नेता माने जाते हैं. बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम सीट से विधायक रह चुके हैं. वह खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री और महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी थे. 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा सिद्दीकी को मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने हरा दिया था.
शुरुआत में उन्हें मुंबई नगर निगम में नगरसेवक के रूप में चुना गया था. इसके बाद वह 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए. 2014 के विधानसभा चुनावों में, बाबा सिद्दीकी मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार से हार गए. 2019 में, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इस निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए.
एनसीपी में जाने की कहां से शुरू हुई बात?
बाबा सिद्दीकी और उनके विधायक बेटे जीशान ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे की वो अजित पवार गुट में शामिल हो सकते हैं. यहां बता दें कुछ दिन पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा था जब कांग्रेस के युवा नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से नाता तोड़कर शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए थे. मिलिंद देवड़ा के जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था.
ये भी पढ़ें: Mumbai Coastal Road: मुंबई कोस्टल रोड के पहले चरण का इस दिन होगा उद्घाटन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























