Maharashtra CM News Highlights: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण, आजाद मैदान में कार्यक्रम
Maharashtra CM News Highlights: एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ उनकी अच्छी और सकारात्मक चर्चा हुई.

Background
Maharashtra CM News Live: 5 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में अब 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. वानखेड़े स्टेडियम की जगह मुंबई के आज़ाद मैदान में कार्यक्रम होगा. वानखेड़े स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच चल रहे हैं. सूत्रों ने ये भी बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 3 और 4 दिसंबर को उपलब्ध नहीं है इसलिए 5 दिसंबर को शपथविधि होगी.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जाएंगे सतारा
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्षा निवास्थान से निकले सातारा जाएंगे. 2 दिन वहींं मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण से पहले महायुति के नेताओं की बैठक होगी.
एकनाथ शिंदे और अजित पवार पर संजय राउत ने क्या कह दिया?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र से जुड़ी सभी बातें दिल्ली में तय होंगी. एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपनी बातें रखने के लिए बार-बार दिल्ली आना पड़ेगा. उन्हें पीएम और अमित शाह की बात सुननी पड़ेगी...वे (अजित पवार) हमेशा डिप्टी सीएम थे और वे डिप्टी सीएम ही बनते रहेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद उनके चेहरे की चमक जो गायब हो गई थी, अब लौट आई है, यह ईवीएम का कमाल है. 'तीन मूर्ति' वाला मंदिर बनना चाहिए, बीच में ईवीएम, एक तरफ पीएम और दूसरी तरफ अमित शाह."
राज्यपाल अब तक राष्ट्रपति शासन लागू कर देते- प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "महायुति जिस तरह का बहुमत मिला है, यह लोगों के जनादेश का अनादर है कि आप अब तक अपना सीएम तय नहीं कर सके. इसे खींचा जा रहा है. अगर यह महा विकास अघाड़ी होता, तो राज्यपाल हस्तक्षेप करते और राष्ट्रपति शासन लागू करते."
महायुति की जीत पर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान
नांदेड़ से कांग्रेस सांसद रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने कहा, "महाराष्ट्र में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है. आप देख सकते हैं कि लोग इस बात से चिंतित हैं कि यह कैसे हुआ. महायुति की जीत के बाद भी लोगों में जो उत्साह होना चाहिए था, वह गायब है. कहा जा रहा है कि ईवीएम में कुछ गड़बड़ी हो सकती है. हमारी पार्टी इस पर चर्चा करेगी और कार्रवाई करेगी."
टॉप हेडलाइंस

