पहले उद्धव ठाकरे को ऑफर! अब CM देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे की होटल में मुलाकात
Maharashtra News: पिछले कुछ दिनों से सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच करीबी बढ़ती नजर आ रही है. सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को हंसी मजाक मे अपने साथ आने की ॲाफर दी थी.

महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. राज ठाकरे के बाद अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे के बीच मुलाकात की खबर सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक पिछले 1 घंटे से सीएम फडणवीस और आदित्य ठाकरे होटल में हैं. दोनों के एक ही होटल में होने से मुलाकात होने की खबर है. हालांकि बीजेपी और शिवसेना यूबीटी के सूत्रों ने दोनों के बीच ऐसी कोई मुलाकात नहीं होने का दावा किया है.
उद्धव ठाकरे को दिया था ऑफर!
पिछले कुछ दिनों से देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच करीबी बढ़ती नजर आ रही है. सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को हंसी मजाक मे अपने साथ आने की ॲाफर दी थी.
उसके बाद ठाकरे और फडणवीस के बीच विधानभवन में मुलाकात भी हुई और अब मुंबई के बीकेसी होटल में दोनो एक साथ एक ही समय दिखने से सस्पेंस बढ़ गया है.
उद्धव ठाकरे ने एमवीए की एकता पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की ये मुलाकात की खबर ऐसे समय में आई है जब शनिवार (19 जुलाई) को शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने महाविकास अघाड़ी की एकता पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के अहंकार और सीट बंटवारे में हुई देरी की वजह से हमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि हमें गलतियों को सुधारना होगा, अगर हम इन्हें नहीं सुधारते हैं तो साथ होने का कोई मतलब नहीं है.
नहीं आया आधिकारिक बयान
हालांकि इस मुलाकात को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस या फिर आदित्य ठाकरे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात ने महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई कर दिया है. अब देखना होगा कि महाराष्ट्र में आने वाले दिनों क्या सियासी घटनाक्रम देखने को मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























