MVA में सीटों पर रार क्या सुलझा पाएंगे शरद पवार? कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं से की मुलाकात
Maharashtra Assembly Election 2024: महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर उलझा पेंच सुलझाने की जिम्मेदारी घटक दल के एक वरिष्ठ नेता को मिली है. वह बारी-बारी से सबसे मुलाकात कर रहे हैं.
Maharashtra Election 2024: महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद होने के कारण शरद पवार कांग्रेस और उद्धव ठाकरे (Uddhav के संपर्क में हैं. समस्या के समाधान के लिए शरद पवार (Sharad Pawar) ने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से फोन पर बात की है. वहीं, आदित्य ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की है. वहीं, कांग्रेस नेता नसीम खान ने शरद पवार से मुलाकात की है.
कल तक यह जानकारी आ रही थी कि 260 सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने सहमति बना ली है और केवल 28 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इस गठबंधन में कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें दिए जाने की भी बातें कही जा रही थीं क्योंकि लोकसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
12 सीटों पर उलझा है मामला
बताया जा रहा है कि फिलहाल 12 सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी के बीच रार चल रही है. जिन 12 सीटों को लेकर एमवीएम उलझा हुआ है उनमें से छह सीटें 2019 में बीजेपी ने जीती थीं. जबकि चार पर निर्दलीय जीते थे. एक पर अजित पवार गुट की एनसीपी और एक पर कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली थी.
कभी शरद पवार तो कभी संजय राउत तो कभी कांग्रेस के नाना पटोले की तरफ से बयान आता है कि सीट साझेदारी जल्द फाइनल हो जाएगी लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है. चुनाव में अब केवल एक महीने का समय शेष रह गया है. उधर, सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल बीजेपी ने आज अपने प्रत्याशियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है.
सीटों का बंटवारा होते ही घोषित होगी लिस्ट
वहीं, सीटों का बंटवारा होते ही एमवीए के घटक दल भी प्रत्याशियों के नाम का जल्द ऐलान कर सकते हैं. एमवीए गठबंधन में समाजवादी पार्टी की भी एंट्री हो चुकी है. माना जा रहा है कि उसे तीन सीटें मिल सकती हैं जबकि उसने 12 सीटें मांगी हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी की लिस्ट पर आई डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?