Maharashtra Opinion Poll: महाराष्ट्र में CM पद की पहली पसंद कौन? सर्वे में जनता ने इस नेता के नाम पर लगाई मुहर
Maharashtra Election Matrize Survey 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है. ऐसे में हाल ही में किए गए मैटराइज सर्वे ने राज्य के मौजूदा सियासी हालात का दिलचस्प खाका पेश किया है.

Maharashtra Opinion Poll 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और रिजल्ट 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. इस बीच चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के अलग-अलग दावे कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल एक ये भी है कि आखिर बतौर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र की जनता की पहली पसंद कौन हैं? महाराष्ट्र में महायुति की तरफ से अभी तक सीएम फेस का दावेदार एकनाथ शिंदे को तो वहीं महाविकास अगाड़ी की तरफ से अभी कुछ भी कह पाना जरा मुश्किल है. हालांकि, अलग-अलग नामों की चर्चा चल रही है.
महाराष्ट्र में सीएम पद की पहली पसंद कौन?
इस बीच सर्वे के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की है कि आखिर महाराष्ट्र की जनता इस बार किसे मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहती है. वहीं मैटराइज सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फेस के लिए एकनाथ शिंदे सबसे पसंदीदा चेहरे बने हुए हैं. महाराष्ट्र के लोगों से जब ये पूछा गया कि सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन है तो 40% लोगों ने एकनाथ शिंदे के पक्ष में सहमति जताई है.
हालांकि, 65% से अधिक लोगों ने शिंदे के कामकाज से संतुष्टि जताई है, जिसमें 42% ने बहुत अच्छा और 27% ने औसत बताया है. वहीं उद्धव ठाकरे 21% और देवेंद्र फडणवीस को 19% लोगों ने सीएम फेस के लिए समर्थन दिया.
जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति के खराब प्रदर्शन के संभावित कारणों पर पूछे जाने पर लगभग 48% लोगों ने इसका कारण शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन को बताया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री शिंदे की 'लड़की बहन योजना' ने लोगों के बीच खासा असर डाला है. इस योजना को 45 प्रतिशत से अधिक लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और इसे चुनाव में 'गेम चेंजर' माना जा रहा है. हालांकि, सरकार की इस लोकप्रियता में इजाफे के बावजूद सत्ता परिवर्तन की मांग बनी हुई है.
इतने लोगों से ली गई राय
मैटराइज का ये सर्वे 10 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है. सैंपल साइज की बात करें तो सर्वे में राज्य के 1,09,628 लोगों की राय ली गई है. इसमें 57 हजार से अधिक पुरुष, 28 हजार महिलाएं और 24 हजार युवाओं की राय शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























