नवाचारों से चमकेगा मध्य प्रदेश, CM मोहन यादव बोले- एनर्जी सेक्टर से होगा ये बड़ा बदलाव
Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज ऊर्जा हवा और पानी जितनी जरूरी है. मध्यप्रदेश न केवल अपनी जरूरतों को पूरा कर रहा है बल्कि देश को भी रोशन कर रहा है.

मध्य प्रदेश अब सिर्फ बिजली बना नहीं रहा, देश को रोशन भी कर रहा है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ऊर्जा आज हवा और पानी जितनी जरूरी है. दिल्ली मेट्रो से लेकर बड़े प्रोजेक्ट तक एमपी की बिजली पर दौड़ रहे हैं. 2047 तक प्रदेश को आत्मनिर्भर और सरप्लस बनाने का रोडमैप भी तैयार है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. क्लीन एनर्जी पर विशेष जोर देते हुए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है. सांची को प्रदेश की पहली सोलर सिटी घोषित किया गया है, जबकि 32 लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने की योजना चल रही है.
भरे जाएंगे 51 हजार से अधिक पद
सीएम ने 6 बिजली कंपनियों में नवनियुक्त 1060 कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और घोषणा की कि कुल 51,000 से अधिक नए पद भरे जाएंगे. इससे कंपनियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और प्रदेश के ऊर्जा प्रबंधन को मजबूती मिलेगी. किसानों को इस वर्ष 20,267 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जबकि एक करोड़ से अधिक परिवारों को 6,445 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है.
बिजली कंपनियों को मिला 'जीवनदान'
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पद पहली बार स्वीकृत किए गए हैं, जिससे कंपनियों को 'जीवनदान' मिला है. उन्होंने बताया कि किसानों को अब रात के बजाय दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, अधोसंरचना सुधार पर भी जोर दिया जा रहा है.
नवाचारों की ओर बढ़ता प्रदेश
कार्यक्रम में आयोजित प्रदर्शनी और लघु फिल्म के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया. अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि नई नियुक्तियां और नवाचार प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे. कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और नवनियुक्त कर्मियों के अभिभावक मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















