संसद की एस्टीमेट कमेटी के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और CM देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे संविधान की रचना इतने सुंदर प्रकार से की गई है कि इसमें समीतियां सरकार पर अंकुश रखने का काम करती हैं.

Maharashtra News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संसद और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं की अनुमान समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संसदीय अनुमान समिति की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'भारतीय संसद की अनुमान समिति (1950-2025)' नाम की स्मारिका का विमोचन किया.
इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमें दुनिया का सर्वोत्तम संविधान देने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की कर्मभूमि है और इसी महाराष्ट्र में हम सभी लोग संविधान के कारण यहां मौजूद हैं और देश में लोकतंत्र के वाहक के रूप में काम कर रहे हैं. मुझे बहुत खुशी है कि एस्टीमेट कमेटी की ये संघोष्ठी महाराष्ट्र में हो रही है. मैं यहां महाराष्ट्र के सीएम के रूप में तो यहां मौजूद हूं ही लेकिन जिसने छह साल तक एस्टीमेट कमेटी पर काम किया है, ऐसे मेंबर के रूप में भी मैं आपके बीच उपस्थित हूं."
'सरकार पर अंकुश का काम करती हैं समीतियां'
उन्होंने आगे कहा, "हमारे संविधान की रचना इतने सुंदर प्रकार से की गई है कि इसमें हम सभी लोग जानते हैं कि एक प्रकार से सरकार के ऊपर अंकुश रखने का काम हमारी संसद या हमारी विधानसभाएं करती हैं. और कई बार हम लोग जब ये कहते हैं कि हमारी सरकार ने संसद को उत्तरदायी है तो उसका मतलब ये नहीं कि जो सिर्फ तीन सेशन होते हैं उन सत्र में ये उत्तरदायित्व सरकार को सिद्ध करना पड़ता है, बल्कि सेशंस से भी ज्यादा ये समीतियां सरकार पर अंकुश का काम करती हैं."
वहीं इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत को जल्द ही संसदीय कूटनिती को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे देशों की संसद के साथ मैत्री समूह विकसित करेगा. बिरला ने कहा कि ऐसे मैत्री समूह को स्थापित करने को लेकर काम जारी है. जल्द ही इसे स्थापित कर लिया जाएगा.
ये हस्तियां रहीं मौजूद
मुंबई के विधान भवन में 'संसद और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र विधायी निकायों की एस्टीमेट कमेटी के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन' के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, विधान परिषद के सभापति प्रो. राम शिंदे, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, डीसीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष अन्ना बनसोडे, संसदीय प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, महाराष्ट्र विधानमंडल प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष अर्जुन खोतकर और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कल होगा समापन
बता दें कि सम्मेलन का समापन 24 जून को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, भारत की संसद की अनुमान समिति के सभापति संजय जायसवाल और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
टॉप हेडलाइंस

