महाराष्ट्र के इस इलाके की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की नजर, आज से शुरू होगी 'आशीर्वाद यात्रा'
Lok Sabha Election 2019 में BJP और उसकी तत्कालीन सहयोगी शिवसेना (अविभाजित) ने मुंबई में तीन-तीन निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की थी.

Mumbai Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज यानी रविवार से मुंबई में सभी छह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों से संपर्क करने के लिए एक यात्रा शुरू कर रही है. पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने बताया कि पहले दिन यात्रा दो लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी, नौ मार्च को दो अन्य लोकसभा क्षेत्रों तथा 11 मार्च को बाकी के दो लोकसभा क्षेत्रों से यात्रा गुजरेगी. पार्टी के नेता लोगों से जुड़ने के लिए अहम मंदिरों और अन्य स्थानों का दौरा कर रहे हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में BJP और उसकी तत्कालीन सहयोगी शिवसेना (अविभाजित) ने मुंबई में तीन-तीन निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की थी.
BJP ने मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तरपूर्व और मुंबई उत्तर मध्य सीट जबकि शिवसेना ने मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर जीत दर्ज की थी.
शिवसेना के सारे सांसद शिंदे गुट में
मुंबई से शिवसेना के तीन सांसदों में से मुंबई दक्षिण मध्य से सांसद राहुल शेवाले और मुंबई उत्तरपश्चिम से गजानन कीर्तिकर शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं जिसे निर्वाचन आयोग ने हाल में असली शिवसेना बताया था. मुंबई दक्षिण से सांसद अरविंद सावंत शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के साथ हैं.
मुंबई से शिवसेना के तीन सांसदों में, मुंबई दक्षिण मध्य के सांसद राहुल शेवाले और मुंबई उत्तर पश्चिम के सांसद गजानन कीर्तिकर एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं.
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने बताया कि यात्रा 3 चरणों में पूरी की जाएगी. 5 मार्च के दिन 2 लोकसभा सीट, 9 तारीख को 2 लोकसभा सीट और 11 तारीख को 2 लोकसभा सीटों पर आशीर्वाद यात्रा शुरू की जाएगी. इस दौरान शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में जाकर भगवान का दर्शन किया जाएगा.
इसके अलावा शेलार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य 14 मार्च से 19 मार्च तक मुंबईकरों को दिखाई जाएगी. शाम 6.54 बजे नाटक का प्रसारण शुरू होगा. मुंबईकरो के लिए मुफ्त होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























