लातूर में बर्ड फ्लू से कौओं की मौत के बाद अब पोल्ट्री फार्म पर असर! मुर्गियों के 4200 चूजे मरे मिले
Latur Bird Flu: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दिन पहले बर्ड फ्लू के कारण करीब 60 कौओं की मौत हो गई थी. अब अहमदपुर तहसील के ढालेगांव में मुर्गियों के 4,200 चूजे मृत पाए गए.

Latur 4200 Chicks Found Dead: महाराष्ट्र के लातूर जिले में पोल्ट्री फार्म में करीब 4,200 चूजे मृत पाए गए हैं. एक अधिकारी ने गुरुवार (23 जनवरी) को यह जानकारी दी. इससे कुछ दिन पहले ही बर्ड फ्लू के कारण जिले में करीब 60 कौओं की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि अहमदपुर तहसील के ढालेगांव में 5 से 6 दिन के चूजों की मौत हो गई और बुधवार को शवों के नमूने पुणे के औंध स्थित राज्य पशु रोग निदान प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं.
लातूर में मुर्गियों के 4,200 चूजे की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. पशुपालन उपायुक्त डॉ. श्रीधर शिंदे ने कहा कि उनकी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है. पोल्ट्री फार्म के मालिक पर सूचना शेयर करने में लापरवाही का आरोप लग रहा है. अधिकारियों ने बताया कि चूजों की मौत दो तीन दिन में हुई और ‘पोल्ट्री फार्म’ के मालिक ने अधिकारियों को इस संबंध में सूचना तुरंत नहीं दी, जिसके कारण संक्रमण फैल गया और 4,500 चूजों में से 4,200 की मौत हो गईं.
पोल्ट्री फार्मों के मालिकों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील
अहमदपुर वेटरनरी हॉस्पिटल के डिप्टी कमिश्नर डॉ. शिवाजी क्षीरसागर ने पोल्ट्री फार्मों के मालिकों से अपील की है कि वे अपने केंद्र का रजिस्ट्रेशन कराएं और ऐसी घटनाओं की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दें.
उदगीर शहर में 60 कौओं की बर्ड फ्लू से हुई थी मौत
अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में लातूर जिले के उदगीर शहर में करीब 60 कौवे मृत पाए गए थे. पुणे स्थित क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (Regional Disease Diagnostic Laboratory) और आईसीएआर (ICAR)- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल (National Institute of High Security Animal Diseases, Bhopal) द्वारा किए गए परीक्षणों से पुष्टि हुई है कि इन मौतों का कारण बर्ड फ्लू था.
ये भी पढ़ें:
मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्कूल को बम की धमकी, ईमेल में 'अफजल गैंग' का नाम
Source: IOCL






















