एक्सप्लोरर
India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच किस पर भड़कीं शाइना एनसी, कहा- 'अब वक्त आ गया है कि...'
Operation Sindoor: शिवसेना शिंदे नेता शाइना एनसी के अनुसार भारत ने कभी तुर्की के अंदरूनी मामले में दखल नहीं दिया, लेकिन वो पाकिस्तान का साथ देकर आतंकवाद का समर्थन कर रहा है.

शिवसेना नेता शाइना एनसी
Source : PTI
Operation Sindoor News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच तुर्की और अजरबैजान की ओर से पाकिस्तान को खुला समर्थन देने के ऐलान पर शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि तुर्की का पूरी तरह से बायकॉट किया जाए.
शिवसेना शिंदे नेता शाइना एनसी ने तुर्की और अजरबैजान के रुख पर कहा, "भारत ने हमेशा तुर्की का सम्मान किया है, लेकिन जिस तरीके से तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है, उससे पता चलता है की वह आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. अब वक्त आ गया है कि तुर्की का पूरी तरह से बायकॉट किया जाए."
तुर्की आतंकवाद का कर रहा समर्थन- शाइना एनसी
शाइना एनसी आगे कहा, "तुर्की जैसे देश आतंकवाद को शरण देने का काम कर रहे हैं. भारत ने कभी तुर्की के अंदरूनी मामले में दखल नहीं दिया है, लेकिन तुर्की आतंकवाद का समर्थन कर रहा है. भारत के बहुत लोग तुर्की जाते हैं, जिससे उसको रेवेन्यू मिलता है. अब लोगों को भी पूरी तरह से तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों का बायकॉट करना चाहिए."
बीएसएफ ने किया पाकिस्तानी कोशिशों को विफल
बता दें कि तीन दिनों से जम्मू कश्मीर से लगते सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी जारी है. पाकिस्तानी गोलीबारी की जगह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. इस बीच जम्मू में ड्रोन हमले की कोशिश के तत्काल बाद ‘ब्लैकआउट’ हो गया. यह घटना भारत द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल करने के कुछ घंटों बाद हुई.
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने खतरे को बेअसर कर दिया गया. वीडियो में आसमान में उड़ती हुई चीजों और धमाकों को दिखाया गया है, क्योंकि हमले को बेअसर कर दिया गया. इसके बावजूद संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन जारी है. पाकिस्तानी सैनिक पुंछ, राजौरी और जम्मू जिलों में गोलाबारी अब भी कर रहे हैं. भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई कर रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















