मुंबई में एक बार फिर बहुत भारी बारिश का RED ALERT, रात भर से हो रही बरसात ने बिगाड़े हालात, फिर अटकी मोनोरेल
Heavy Rainfall in Mumbai: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर और रत्नागिरी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 15 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के करीब 7 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, सिंधुदुर्ग, धुले और रत्नागिरी शामिल हैं, जहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, सोमवार (15 सितंबर) के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी. 16 सितंबर से हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और धुले में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होगी. इस दौरान हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इसके बाद 16 से 18 सितंबर तक मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि, रायगढ़ और रत्नागिरी में 16 सितंबर को भी भारी बारिश हो सकती है.
मुंबई में फिर रुकी मोनोरेल
महाराष्ट्र में एक बार फिर बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है. रविवार (14 सितंबर) की रात से ही कई इलाकों में तेज बरसात हो रही है, जिसके चलते जलभराव की समस्या पैदा हो गई. मुंबई के किंग्स सर्कल इलाके में सड़कें लबालब भरी हुई हैं. इतना ही नहीं, एक बार फिर तकनीकी खराबी की वजह से मोनोरेल रुक गई.
जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि वडाला में मनोरेल में खराबी आ गई. इसके बाद सुबह 7.45 तक 17 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि घटना 15 सितंबर की सुबह 07.16 पर हुई. इसकी रिपोर्ट करीब 8.00 बजे मिली. सीपी कंट्रोल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की, जिसके बाद बचावव कार्य शुरू हुआ. एंटोफिल बस डेमो से जीटीबीएन मोनो रेल स्टेशन, वडाला के बीच हुई.
बताया गया कि एंटोफिल बस डिपो से जीटीबीएन मोनो रेल स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी के कारण 15-20 यात्री मोनोरेल के अंदर फंसे हुए थे. 17 यात्रियों को दूसरी मोनोरेल में ट्रांसफर किया गया. किसी को भी चोट नहीं लगी है, सभी यात्री सुरक्षित हैं. इससे पहले भी भारी बारिश के बीच एक बार मोनो रेल बीच रास्ते खराब हो गई थी और यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी.
बीती रात मुंबई के इन इलाकों में बारिश
मुंबई के कई इलाकों में रविवार, 14 सितंबर को औसतन 80mm से अधिक बारिश हुई है. कोलाबा में 88.2, बांद्रा में 82.0, बायकुला में 73.0, टाटा पावर में 70.5, जूहू में 45, सांताक्रूज में 36.6 और महालक्ष्मी में 36.5 एमएम बारिश हुई है. फिलहाल, एक घंटे से बारिश रुकी हुई है.
बादल फटने जैसी हुई बारिश
लातूर जिले के वलांडी गांव में बादल फटने जैसी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए. कई घरों में पानी घुस गया, सड़कें डूब गईं और परिवार बेहाल हो गए. लातूर के देवनी तालुका के वलांडी गांव में तीन घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. तेज़ बारिश से कई घरों में पानी भर गया और गरीब परिवारों का सामान बर्बाद हो गया.
वलांडी से कवठाला जाने वाला राज्य मार्ग जलमग्न हो गया. करीब 300 से 400 लोग घंटों सड़क पर फंसे रहे. छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर चौक तक का मुख्य रास्ता भी 3 से 4 फीट पानी में डूब गया. नालियों की व्यवस्था न होने से घरों में पानी घुस गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद ठेकेदारों ने जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की.
घरों के अंदर सुरक्षित रहने की अपील
प्रशासन ने दावा किया है कि गांव का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया जाएगा और प्रभावित परिवारों को मुआवज़ा दिलाने की कार्रवाई होगी. वहीं, निलंगा-उदगीर स्टेट हाइवे और कर्नाटक सीमा से जुड़े रास्तों पर भी पानी भरने से यातायात ठप हो गया है.
लातूर ज़िले के वलांडी में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बंद रास्तों पर आवाजाही न करें और सुरक्षित रहें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























