भिवंडी की डाइंग कंपनी में भीषण आग, 7 घंटे की मशक्कत के बाद काबू
भिवंडी में घटी इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कंपनी को लाखों रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

महाराष्ट्र स्थित भिवंडी तालुका के सरवली एमआईडीसी इलाके में स्थित मंगलमूर्ती डाइंग कंपनी में भीषण आग लग गई. इस आग में पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई है. आग इतनी भयानक थी कि कंपनी की पहली और दूसरी मंज़िल पूरी तरह से आग की लपटों में समा गई.
7 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया
कंपनी में कपड़ों का भारी स्टॉक होने के कारण आग तेजी से फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी, कल्याण, उल्हासनगर और ठाणे अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू की. रीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया, फिलहाल घटनास्थल पर कूलिंग (ठंडा करने) का काम जारी है.
आग की वजह से कंपनी को भारी नुकसान
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कंपनी को लाखों रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ. आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड कर्मियों को पानी की कमी के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. इतने बड़े एमआईडीसी क्षेत्र में पानी की कमी होना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है.
आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे अधिकारी
मौके पर मौजूद कंपनी के कुछ लोग मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोकते हुए भी नजर आए. हालांकि राहत की बात यह है कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और दमकल कर्मी एहतियात के तौर पर स्थल पर डटे हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























