शरद पवार से सम्मान मिला तो भड़के विरोधी, पूर्व CM बोले, 'एकनाथ शिंदे जहां खड़ा होता है...'
Eknath Shinde News: शरद पवार के हाथों सम्मान मिलने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक मराठी से मराठी को सम्मान मिला. इसमें लोगों को बुरा क्या दिखता है?

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व विधायक राजन सालवी करीब 700 शिव सैनिकों के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में गुरुवार (13 फरवरी) को शामिल हो गए. उनके पार्टी छोड़ने को उद्धव ठाकरे गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ठाणे के आनंद आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राजापुर-लांजा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजन सालवी ने पार्टी की सदस्यता ली.
सम्मान पर निशाना साधने वालों पर पलटवार
राजन सालवी के शिवसेना में शामिल होने के बाद आयोजित कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे ने अपने पुरस्कार समारोह पर टिप्पणी करने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कंपाउंडर से दवा लेकर भी विरोधियों का पेट दर्द कभी ठीक नहीं होगा.

'मराठी के हाथ मराठी को सम्मान मिला'
डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, "जो मुझे पुरस्कार मिला है वह मेरे लिए गर्व की बात है और यह महाराष्ट्र का सम्मान है. लेकिन शिंदे से दुश्मनी रखने वाले लोगों ने इस पुरस्कार का अपमान किया है. साहित्यकारों का अपमान किया है और शरद पवार का अपमान किया है. जनता उनको माफ नहीं करेगी. जब एक मराठी को एक मराठी के हाथ से सम्मान मिला है तो फिर लोगों को इसमें बुरा क्या दिख रहा है और उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है."
'एकनाथ शिंदे जहां खड़ा होता है...'
संजय राउत पर तंज कसते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, "जिस तरह मुगलों के घोड़ों को संताजी और धनाजी हर तरफ नजर आते थे उसी तरह इन्हें मैं नजर आ रहा हूं. मेरी लाइन काटने के बजाय अपनी लाइन बढ़ाइए. एकनाथ शिंदे जहां खड़ा होता है, वहीं से जनसेवा की लाइन शुरू होती है. राज्य ने देखा है कि एक साधारण किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है."
कोंकण का बाघ अपनी गुफा में लौटा
एकनाथ शिंदे ने राजन सालवी को आश्वासन दिया कि कोकण के अधूरे विकास को हमें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि कोंकण का दहाड़ता हुआ बाघ फिर से अपनी गुफा में लौटा है.
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का बड़ा बयान, 'विपक्षी पार्टी के सरपंच वाले गांव को एक भी रुपया...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















