Maharashtra Politics: पीएम मोदी के बयान का एकनाथ शिंदे गुट के विधायक ने किया समर्थन, उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
Eknath Shinde: कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था और आरोप लगाया कि BJP से गठबंधन उद्धव ने तोड़ा था. इस बयान पर अब एकनाथ शिंदे गुट के विधायक शंभूराज देसाई की प्रतिक्रिया आई है.

PM Modi On Uddhav Thackeray: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (8 अगस्त) को महाराष्ट्र के 'एनडीए' सांसदों से बातचीत की. तब प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना (ठाकरे समूह) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. मोदी ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने नहीं बल्कि शिवसेना ने गठबंधन तोड़ा है. इस पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. इस पर शिवसेना (शिंदे गुट) शंभूराज देसाई ने भी टिप्पणी की है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
“यह बीजेपी नहीं बल्कि शिवसेना थी जिसने गठबंधन तोड़ा. बिना वजह विवाद पैदा किए गए, फिर भी हमने उन्हें सहन किया.' एक तरफ सत्ता में बने रहना और दूसरी तरफ आलोचना करना, यह कैसे संभव हो सकता है?” ये सवाल प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया था.
क्या बोले शंभुराज देसाई?
'टीवी 9 मराठी' से बात करते हुए शंभुराज देसाई ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का बयान 100 फीसदी सच है. “उस समय शिवसेना ने अड़ियल रुख अपनाया था. उम्मीद से ज्यादा सीटों की मांग की गई. इसलिए बीजेपी से गठबंधन टूट गया. शंभूराज देसाई ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का बयान 100 प्रतिशत सच है.
संजय राउत ने पीएम मोदी को दिया जवाब
संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर सांसद संजय राउत ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ''अगर प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि शिवसेना ने गठबंधन तोड़ दिया तो वह गुमराह कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को 2014 की स्थिति याद रखनी चाहिए. 2014 में पूरे देश ने देखा कि गठबंधन किसने और क्यों तोड़ा. इसके बाद शिवसेना स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ी. एकनाथ खडसे ने आधिकारिक तौर पर फोन पर उद्धव ठाकरे को बताया कि हमारा गठबंधन टूट गया है, हम अलग हो गए हैं . इसलिए, प्रधानमंत्री को पुराने रिकॉर्ड की जांच करनी चाहिए कि किसने शिवसेना छोड़ी.”
ये भी पढ़ें: सीक्रेट मीटिंग, बालासाहेब का बहाना; 18 साल बाद खत्म होगा मातोश्री से राज ठाकरे का सियासी वनवास?
Source: IOCL





















