Baba Siddique Shot Dead Highlights: मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी सुपर्द ए खाक
Baba Siddique Murder Highlights: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में गोली हत्या कर दी गई है. शूटर्स को कोर्ट में पेश किया गया, जहां शूटर को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

Background
Baba Siddique Shot Dead Live Updates: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शूटर्स ने उनपर तीन राउंड फायरिंग कर दी, जिसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे बाबा सिद्दीकी को यहां लाया गया था. उन्हें यहां लाते ही उनका इलाज शुरू किया गया लेकिन उनकी धड़कन नहीं चल रही थी, फिर हमारी तरफ से पूरी कोशिश की गई और करीब 11.27 बजे बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया था. डॉक्टर्स ने बताया कि दो गोली उन्हें लगी, जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी.
Baba Siddique Shot Dead Live: बाबा सिद्दीकी सुपुर्द ए खाक
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है. बाबा सिद्दीकी की शनिवार को शूटर्स ने बांद्रा में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Baba Siddique Shot Dead Live: दरिंदों को हो सख्त सजा- वारिस पठान
#WATCH |Mumbai: AIMIM leader Waris Pathan says, "I will pray to god to give strength to his family members...Strict investigation should be done in this case...If Baba Siddique wrote a letter that he getting death threats then why security was not provided to him...The truth… pic.twitter.com/ckoS4o5Ovj
— ANI (@ANI) October 13, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















