मुंबई में बारिश के बाद बने हालात पर आदित्य ठाकरे ने सरकार को घेरा, कहा- '2005 के बाद...'
Mumbai Rains: आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई, ठाणे और पुणे में बड़ी संख्या में नागरिकों को परेशानी हुई. 2005 के बाद पहली बार वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे कल भरा हुआ नजर आया.
Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के कारण बुधवार को निचले इलाकों में पानी भर गया, लोकल ट्रेनों का आवागमन थम गया और मुंबई आने वाली करीब 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. साथ ही जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इसको लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार को घेरा है.
आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुंबई, ठाणे और पुणे में बड़ी संख्या में नागरिकों को परेशानी हुई. 2005 के बाद पहली बार वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे कल भरा हुआ नजर आया. बीएमसी नागरिकों की मदद करने वाली टीमें कहीं नजर नहीं आईं. गड्ढे साफ होने चाहिए थे, लेकिन जगह-जगह सड़कें खोद दी गई हैं.
'इतनी बुर स्थिती नहीं देखी'
ट्रेन से यात्रा करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इतनी बुरी स्थिति कहीं नहीं देखी गई. उन्होंने कहा कि मुंबई, पुणे और ठाणे पर कोई ध्यान नहीं देता. क्या सड़क पर नजर आया नगर निगम प्रशासन? कई पंप काम नहीं कर रहे हैं.
'मुंबई को चलाने वाले कहां थे'
पूर्व मंत्री ठाकरे ने कहा कि वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे जो कभी नहीं भरा वो भी बुधवार को भरा हुआ था. उन्होंने सवाल किया कि मुंबई को चलाने वाले कहां थे. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए कहा कि रेलवे की स्थिति सही नहीं, प्रभारी कहां थे?
गर्भवती महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
वहीं एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नौ माह की एक गर्भवती महिला को घाटकोपर के एक अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की, क्योंकि रात में भारी बारिश के कारण उसे वहां जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पाया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इससे पहले मुंबई एवं आसपास के इलाकों - ठाणे, पालघर, रायगढ़ के लिए गुरुवार की सुबह ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था.
ये भी पढ़ें
मानहानि मामले में उद्धव गुट के सांसद संजय राउत को राहत, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला