Video: 'छोटा डॉन' की आपत्तिजनक Reels वायरल, कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग इंस्टा स्टार?
MP Viral Video: कटनी चौपाटी में गाड़ी निकालने के विवाद में तीन नाबालिगों ने चाकू से तीन लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने छोटा डॉन इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो का खुलासा कर तीनों को गिरफ्तार किया.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी चौपाटी हत्याकांड एक सनसनीखेज मामला है, जिसमें तीन नाबालिग आरोपियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इस हत्याकांड की गहन जांच शुरू की. इस मामले में शामिल तीनों आरोपी नाबालिग हैं और सोशल मीडिया पर खासतौर पर इंस्टाग्राम पर अपने गुनाहों को दिखाने के लिए बदनाम थे.
हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए
इंस्टाग्राम पर उनकी आईडी "छोटा डॉन" के नाम से थी, जहां उन्होंने फिल्मों से प्रेरित होकर हत्या के दृश्यों की नकल करते हुए कई वीडियो पोस्ट किए थे. एक मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया. यह विवाद एक गाड़ी निकालने को लेकर शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक, तीन नाबालिग लड़कों का एक समूह और कुछ बाकी लोगों के बीच गाड़ी को रास्ते से हटाने या निकालने को लेकर बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि नाबालिगों ने अपने पास मौजूद चाकुओं से उन लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
चाकूबाजी की इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. हमलावरों ने तीनों पीड़ितों पर इतने क्रूर तरीके से चाकू से वार किए थे कि उनकी जान बचाना नामुमकिन हो गया. इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों की उम्र 18 साल से कम बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले की तुरंत कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के समय मौजूद लोगों के बयान से और पास में लगे सीसीटीवा कैमरे की मदद से पुलिस आरोपियों को पकड़ पाई.
यह भी पढ़ें -
Video: अचानक से टूटकर गिर गया 360 डिग्री झूला, मंजर देख कांप उठे लोग, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















