उमंग सिंगार ने सोफिया कुरैशी मामले में मोहन यादव सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, 'SIT में वही अधिकारी हैं, जो पहले विजय शाह...'
MP News: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक को दिखावा बताया और एसआईटी जांच पर संदेह जताया.

MP Politics: इंदौर प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित कैबिनेट बैठक पर भी तीखे सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि इंदौर में कैबिनेट बैठक आयोजित करने का उद्देश्य क्या था और इस बैठक से इंदौर को क्या लाभ मिला?
सिंगार ने आरोप लगाया कि यह बैठक महज दिखावा थी और इसमें इंदौर के लिए कोई ठोस सौगात नहीं दी गई. साथ ही राजवाड़ा बैठक को लेकर उन्होंने अपव्यय का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के पैसे का दुरुपयोग कर केवल प्रचार की राजनीति की जा रही है.
इसके अलावा सिंगार ने कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में मंत्री विजय शाह से जुड़े विवाद पर बनी एसआईटी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एसआईटी का गठन किया गया है, वह संदेहास्पद है. सिंगार ने आरोप लगाया कि एसआईटी में वही अधिकारी शामिल किए गए हैं, जो पहले विजय शाह के प्रभार वाले जिलों में पदस्थ रहे हैं, जिससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद कम है. उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी प्रक्रिया बंद कमरे में हुई है, जिससे साफ है कि यह जांच केवल औपचारिकता है और इससे पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है.
उमंग सिंगार ने की इस ठेके को निरस्त करने की मांग
इसके साथ ही सिंगार ने भोपाल और इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर भी सरकार की नीयत पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि इन परियोजनाओं के टेंडर तुर्की की एक कंपनी को ऑफसेट प्राइस से कम में दिए गए हैं, जबकि यह वही देश है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान को भारत विरोधी हथियार सप्लाई किए थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि यह ठेका तत्काल निरस्त किया जाए.
ये भी पढ़ें: मोहन यादव कैबिनेट बैठक से नदारद रहे कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देने वाले मंत्री विजय शाह, क्या हैं संकेत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















